live
S M L

Shocking: अब हॉलीवुड के इस मशहूर कलाकार की एक्स-गर्लर्फ्रेंड ने लगाया वीनस्टीन पर आरोप

हॉलीवुड और बॉलीवुड में आजकल एक बात की काफी चर्चा है और वो है #MeToo कैंपेन

Updated On: Oct 07, 2018 10:45 PM IST

Arbind Verma

0
Shocking: अब हॉलीवुड के इस मशहूर कलाकार की एक्स-गर्लर्फ्रेंड ने लगाया वीनस्टीन पर आरोप

इन दिनों #MeToo कैंपेन जोरों-शोरों से चल रहा है. रोज एक-एक करके फीमेल कलाकार सामने आती जा रही हैं. अब इसमें हॉलीवुड के मशहूर एक्टर ब्रैड पिट की एक्स गर्लफ्रेंड ने सनसनीखेज खुलासा किया है. इस खुलासे से खुद ब्रैड पिट भी हैरान रह जाएंगे. हाल ही में हार्वे वीनस्टीन को लेकर एक ऐसा ही खुलासा किया था.

ब्रैड पिट की गर्लफ्रेंड ने किया खुलासा

हॉलीवुड और बॉलीवुड में आजकल एक बात की काफी चर्चा है और वो है #MeToo कैंपेन. इस कैंपेन के तहत अब हॉलीवुड के मशहूर कलाकार ब्रैड पिट की एक्स गर्लफ्रेंड ग्वेनेथ पाल्ट्रो ने खुलासा करते हुए ये कहा है कि, ‘अगर ब्रैड पिट हॉलीवुड सिनेमा की बड़ी शख्सियत न होते तो मैं भी हार्वे वीनस्टीन का शिकार हो जाती. मैं ब्रैड की बेहद शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मेरी रक्षा की. इसके पीछे उनका मशहूर होना मेरे काम आया. मैं ब्रैड का दिल से धन्यवाद करती हूं क्योंकि उन्होंने मेरा साथ उस समय दिया जब मेरे साथ कोई नहीं था और मैं काफी डरी हुई थी.’

ग्वेथेन ने लगाया वीनस्टीन पर आरोप

ग्वेनेथ ने हार्वे वीनस्टीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘वीनस्टीन ने उनका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश तब की जब उन्होंने ‘एम्मा’ और ‘शेक्सपियर इन लव’ फिल्म को साइन कर लिया था. एक बार वीनस्टीन ने उन्हें होटल के कमरे में मसाज के लिए भी बुलाया था.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi