कमाल हासन राइट विंग को लेकर अपने एक बयान के चलते इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में कमल ने कहा था कि ये नहीं कहा का सकता कि हिन्दुओं में आतंकवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि पहले हिंदू बात करते थे पर अब हिंसा करने लगे हैं और इसलिए अब सत्यमेव जयते से लोगों का भरोसा उठ गया है क्योंकि अब जीत ताकत की ही होती है.
कमाल के इस बयान से हिंदू महासभा के मेंबर्स काफी बौखलाए हुए हैं. उन्होंने अब स्टेटमेंट जारी करके कहा कि उनकी गोली मारकर हत्या कर देनी चाहिए.
हिंदू महासभा के नेशनल वाईस प्रेसिडेंट पंडित अशोक शर्मा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “कमल हासन और उनके चेलों की गोली मारकर हत्या कर देनी चाहिए या फिर उन्हें सूली पर चढ़ा देना चाहिए ताकि इससे सभी को सबक मिल सके. कोई भी व्यक्ति जो हिन्दु और उनके भावनाओं के बारे में इस तरह का बयान देता है उसे इस पवित्र भूमि पर रहने का अधिकार नहीं है और इसलिए उसे अपने बयान के लिए बदले में मौत की सजा मिलनी चाहिए.”
इसीके साथ इस सभा के मेरठ शहर के प्रेसिडेंट अभिषेक अग्रवाल ने कहा “सभी पार्टी मेंबर्स ने ये शपथ की है कि कमल जिस किसी फिल्म में काम करेंगे या जो कोई उसे काम देगा उसका, उसके परिवार का और उस फिल्म का विरोध किया जाएगा. जो लोग हिन्दुओं का और उनके धर्म का अपमान करते है उन्हें माफ नहीं किया चाहिए.”
पीएम मोदी आर्थिक आधार पर पिछड़े सवर्णों को आरक्षण देने के बाद पहली बार बेगूसराय आए थे जिसे सवर्णों का गढ़ माना जाता रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
कपिल ने कहा- ''अभी नवजोत सिंह सिद्धू के कुछ और कमिटमेंट्स हैं इसलिए हमारे साथ अर्चना पूरन सिंह शूट कर रही हैं. मौजूदा वक्त में सिद्धू हमारे साथ नहीं हैं
मोहम्मद शमी ने शहीद सैनिकों की पत्नियों के लिए पांच लाख रुपए दिए हैं
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.