live
S M L

Revealed : 'ये रिश्ता क्या कहलाता' में होगी हिना खान की वापसी

मनोरंजन | Rajni Ashish | Aug 24, 2018 06:12 PM IST
X
1/ 9
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से देश के घर घर में छा जाने वाली हिना खान ने 2 साल पहले जब ये शो छोड़ दिया तो उनके और शो के फैंस हैरान रह गए थे. अब एक बार फिर हिना खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. खबरों के मुताबिक एक बार फिर से हिना खान अपने पुराने शो 'ये रिश्ता...' में नजर आएंगी.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से देश के घर घर में छा जाने वाली हिना खान ने 2 साल पहले जब ये शो छोड़ दिया तो उनके और शो के फैंस हैरान रह गए थे. अब एक बार फिर हिना खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है. खबरों के मुताबिक एक बार फिर से हिना खान अपने पुराने शो 'ये रिश्ता...' में नजर आएंगी.

X
2/ 9
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ''हिना 'ये रिश्ता..' के स्पेशल एपिसोड के लिए शो में वापसी कर सकती हैं.

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ''हिना 'ये रिश्ता..' के स्पेशल एपिसोड के लिए शो में वापसी कर सकती हैं.

X
3/ 9
 कहा जा रहा है कि हिना का शो में गेस्ट अपीयरेंस होगा.

कहा जा रहा है कि हिना का शो में गेस्ट अपीयरेंस होगा.

X
4/ 9
बताया जा रहा है कि शो में हिना का किरदार 'अक्षरा' के रूप में ही नजर आएगा.

बताया जा रहा है कि शो में हिना का किरदार 'अक्षरा' के रूप में ही नजर आएगा.

X
5/ 9
शो के आने वाले ट्रैक में यह दिखाया जाएगा कि नायरा (शिवांगी जोशी) को सपना आता है. सपने में उनकी मां यानी अक्षरा उन्हें अपने जिंदगी में जो अड़चनें आई हैं उन्हें दूर करने के लिए उसका मार्गदर्शन करेंगी. वे नायरा को समझाएंगी कि वे अपनी शादी को ना तोड़े. आपको बता दें कि शो में नायरा और कार्तिक के तलाक का ट्विस्ट आने वाला है.

शो के आने वाले ट्रैक में यह दिखाया जाएगा कि नायरा (शिवांगी जोशी) को सपना आता है. सपने में उनकी मां यानी अक्षरा उन्हें अपने जिंदगी में जो अड़चनें आई हैं उन्हें दूर करने के लिए उसका मार्गदर्शन करेंगी. वे नायरा को समझाएंगी कि वे अपनी शादी को ना तोड़े. आपको बता दें कि शो में नायरा और कार्तिक के तलाक का ट्विस्ट आने वाला है.

X
6/ 9
बताया जा रहा है कि इस गेस्ट अपीयरेंस के लिए हिना से शो के मेकर्स संपर्क कर सकते हैं.

बताया जा रहा है कि इस गेस्ट अपीयरेंस के लिए हिना से शो के मेकर्स संपर्क कर सकते हैं.

X
7/ 9
कहा ये भी जा रहा है कि हिना खान (अक्षरा) और शिवांगी जोशी (नायरा) के फाइल फुटेज का भी इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ये तब किया जायेगा जब हिना और शो के मेकर्स में बात ना बन पाए.

कहा ये भी जा रहा है कि हिना खान (अक्षरा) और शिवांगी जोशी (नायरा) के फाइल फुटेज का भी इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ये तब किया जायेगा जब हिना और शो के मेकर्स में बात ना बन पाए.

X
8/ 9
 आपको बता दें कि हिना ने 'ये रिश्ता..' को अचानक से अलविदा कहकर शो के मेकर्स को खफा कर दिया था. ऐसे में हिना अगर मान जाती हैं तो ये फैंस के लिए एक खुशखबरी साबित होगी.

आपको बता दें कि हिना ने 'ये रिश्ता..' को अचानक से अलविदा कहकर शो के मेकर्स को खफा कर दिया था. ऐसे में हिना अगर मान जाती हैं तो ये फैंस के लिए एक खुशखबरी साबित होगी.

X
9/ 9
बताया तो ये भी जा रहा है कि हिना स्टार प्लस चैनल पर ही सीरियल 'कसौटी जिंदगी के-2' में कोमोलिका के रोल में नजर आने वाली हैं.

बताया तो ये भी जा रहा है कि हिना स्टार प्लस चैनल पर ही सीरियल 'कसौटी जिंदगी के-2' में कोमोलिका के रोल में नजर आने वाली हैं.

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी