बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अब शिल्पा शिंदे ने ट्विटर पर एक MMS वीडियो शेयर किया. वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा कि जिस MMS को उनका बताकर बदनाम करने की कोशिश की गई उसमें नजर आ रही असल लड़की ये है. शिल्पा के इस पोस्ट पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. बिग बॉस 11 में उनकी मुख्य प्रतिद्वंद्वी रही हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड रॉकी ने शिल्पा की इस हरकत के बाद उन्हें आड़े हाथों लिया है. हिना और रॉकी ने शिल्पा पर सोशल मीडिया पर पॉर्न फैलाने का आरोप लगाया है.
शिल्पा ने वीडियो शेयर कर दी सफाई
दरअसल पिछले काफी वक्त से एक सेक्स एमएमएस वायरल हो रहा था जिसे लेकर ये अफवाहें फैलाई जा रही थी कि वीडियो में दिख रही महिला कोई और नहीं शिल्पा शिंदे ही हैं. अब शिल्पा ने इस सेक्स एमएमएस को अपने सोशल हैंडल पर शेयर करते हुए उनके बारे में अफवाह फैला रहे लोगों को निशाने पर लेने की कोशिश की, हालाँकि ऐसा करते वक्त वो खुद ट्रॉल्स का शिकार हो गई. शिल्पा ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कृपया इसे देखिए, जिन्हें कोई काम धंधा नहीं है वह लोगों की जिंदगी इस तरह से बर्बाद करने की कोशिश करते हैं. ये है उस असली लड़की का वीडियो जो शिल्पा शिंदे का MMS leak हुआ है ऐसा बोला जा रहा है.'
Plz see this u will get to know जिन्हें कोई काम धंधा नहीं है वह लोगों की जिंदगी इस तरह से बर्बाद करने की कोशिश करते हैं।https://t.co/vEk8FUdWWI
— Shilpa Shinde (@ShindeShilpaS) April 21, 2018
यह है वह original लड़की ka VIDEO जो शिल्पा शिंदे का MMS leak हुआ है ऐसा बोला जा रहा है।
हिना और रॉकी ने शिल्पा को लिया निशाने पर
शिल्पा के इसी पोस्ट पर उनकी दुश्मन कहे जाने वाली हिना खान और उनके बॉयफ्रेंड ने जमकर आलोचना की है. पहले हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने शिल्पा पर सोशल मीडिया पर पॉर्न फैलाने का आरोप लगाया, फिर हिना खान ने भी बॉयफ्रेंड रॉकी की प्रतिक्रिया को सही ठहराते हुए ट्वीट किया, 'बड़े दुख की बात है, किसी के फैन्स या ट्रोल सोशल मीडिया पर कुछ भी कहकर दूर हो सकते हैं लेकिन एक पब्लिक फिगर और सेलेब होने के नाते हम सिर्फ एक ट्वीट के जरिए लाखों तक पहुंचते हैं और इसलिए हमें कम से कम बहुत सावधान और जिम्मेदार रहना चाहिए. खासकर इनदिनों में, रियल लाइफ कोई रियलिटी शो नहीं है.'
@ShindeShilpaS whatever happened with u is unfortunate n u hav a right to Spk abt it but I ask u, do u hav a proof of consent of the woman in ths video tht u can post it? If she’s the imposter u claim why don’t u go Legal instead of promoting porn on Sm being a responsible celeb? https://t.co/o04BUqh4Kf
— ROCKY (@JJROCKXX) April 21, 2018
रॉकी ने ट्वीट कर लिखा, 'जो भी आपके साथ हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं कि क्या आपने वीडियो पोस्ट में महिला की सहमति का सबूत दिया, क्या आप इसे पोस्ट कर सकती हैं? आप इसके खिलाफ दावा कर सकती हैं? एक जिम्मेदार सिलेब होने के नाते सोशल मीडिया पर पोर्न प्रमोट करने की बजाय कानून का सहारा नहीं लेना चाहिए क्या?
Sad..anyone’s fans or regular trolls may get away by saying anything on SM but as a public figure we get a power to be able to reach to millions with just one tweet and at least we should be very careful n responsible. Specially in these times, real life is not a reality show ! https://t.co/T4mro52L5t
— HINA KHAN (@eyehinakhan) April 21, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.