live
S M L

Hot : अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर हिना खान है काफी उत्साहित, इस तारीख को होगा रिलीज

हिना खान का 17 जुलाई को पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो रहा है

Updated On: Jul 17, 2018 12:57 PM IST

Rajni Ashish

0
Hot : अपने नए म्यूजिक वीडियो को लेकर हिना खान है काफी उत्साहित, इस तारीख को होगा रिलीज

टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस 11 का हिस्सा रही पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान काफी सुर्खियों में है. बता दें कि हिना खान का 17 जुलाई को पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो रहा है जिसके चलते वह बेहद ही उत्साहित हैं. यही नहीं बल्कि इस गाने के लिए हिना खान जमकर प्रमोशन में जुटी हुई हैं.

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इस गाने का नाम 'Bhasoodi' है और इसकी रिलीज डेट 17 जुलाई बताई जा रही है. हिना के फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि इस गाने में हिना अपनी आवाज का जादू अजमाने जा रही है. इससे पहले हिना को आपने बिग बॉस में कई बार गाते सुना होगा जिसकी तारीफ खुद सुपरस्टार सलमान खान कर चुके है. देखने वाली बात होगी कि हिना के फैंस इस गाने को कितना प्यार देते हैं.

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इसके साथ ही हिना खान ने बिग बॉस 11 के बाद अपना पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट भी साइन कर लिया है और इसकी शूटिंग भी शुरु कर दी है. ये प्रोजेक्ट एक शॉर्ट फिल्म "स्मार्ट फोन" का है. जिसे डायरेक्टर अकुंश भट्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया गया था. इस लुक में हिना देसी अंदाज में नजर आ रही थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi