live
S M L

Buzz: हिना खान से फैन ने कहा लव से कर लो शादी, हिना ने दिया ऐसा जवाब

हिना के कुछ फैंस हिना को रॉकी के साथ नहीं बल्कि लव त्यागी के साथ देखना चाहते हैं.

Updated On: Apr 30, 2018 12:14 AM IST

Rajni Ashish

0
Buzz: हिना खान से फैन ने कहा लव से कर लो शादी, हिना ने दिया ऐसा जवाब

बिग बॉस 11 की फाइनलिस्ट हिना खान और रॉकी जैसवाल कुछ सालों से रिलेशनशिप में हैं. सोशल मीडिया पर दोनों काफी एक्टिव रहते हैं और एक दुसरे के साथ कई फोटोज भी शेयर करते हैं. हालांकि कुछ फैंस हिना को रॉकी के साथ नहीं बल्कि लव त्यागी के साथ देखना चाहते हैं.

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

हाल ही में हिना इंस्टाग्राम पर लाइव थीं इसी बीच एक फैन ने उनसे कहा की रॉकी कुत्ते को दफा करो और लव से शादी करो. ये पढ़ते ही हिना जोर से हंसने लगीं.

हिना ने जब यह कमेंट देखा तो वह जोर जोर से हंसने लगी इसके बाद उन्होंने कहा कि लव को ये बिल्कुल पसंद नहीं है. आपलोग जब ऐसी बातें करते हैं तो हम तो हंस देते हैं, क्योंकि हमें ये बहुत स्टूपिड लगता है, लेकिन लव को ये एकदम अच्छा नहीं लगता.

A post shared by Manu (@lov_my_world) on

आपको बता दें, हिना को जब भी कोई ट्रोल करता है तो रॉकी हमेशा उनके बचाव में आ जाते हैं. लेकिन हिना ने इस बार ऐसा कुछ नहीं किया, हो सकता है कि वह शांति से इन बातों को टालना चाहती हों.

बिग बॉस 11 के बाद हिना जल्द ही एक शार्ट फिल्म में नजर आने वाली हैं. इसे अंकुश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi