कलर्स के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस11' में अपने बिगड़े बोल और रवैये की वजह से हिना खान लगातार सुर्खियों में हैं. हमने आपको हाल में ही बताया था कि हिना खान को उनके रवैये की वजह से लगातार बाहरी दुनिया में आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं. उनके बर्ताव को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. आम जनता के साथ साथ टीवी सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरिये हिना की लगातार आलोचना कर रहे हैं. अब तो उनके बिग बॉस हाउस के दोस्त प्रियांक और लव त्यागी भी उनके पीठ पीछे बुराई करने लगे हैं.
हाल ही में हमने आपको बताया था कि हिना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो बिग बॉस के सातवें सीजन की विनर रह चुकी गौहर खान से अपनी तुलना करते हुए कह रही हैं कि सोशल मीडिया पर उनके ज्यादाफॉलोअर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने कई साक्षी तंवर और संजीदा शेख जैसी पॉपुलर अदाकाराओं की खूबसूरती पर सवाल उठाते हुए दिखाई दी थीं. आप वो वीडियो यहां नीचे देख सकते हैं.
"Aao Behen Chugli Karein"
— HerdHUSH (@HerdHUSH) November 29, 2017
This one is SPECIALLY for@GAUAHAR_KHAN #SakshiTanwar @iamsanjeeda
Praised By Ms Perfect @eyehinakhan
She is a REAL Friend & Colleague#BB11 Watch Share pic.twitter.com/WpLd63VIum
सलमान खान और सनी लियोनी का हिना खान ने उड़ाया मजाक
अब हिना के बिगड़े बोल का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हिना इस वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान और एक्स कंटेस्टेंट और बॉलीवुड की सेक्स सिंबल सनी लियोनी पर तंज कसती हुई नजर आईं. अर्शी खान से बात करते हुए हिना ने कहा कि इंस्टाग्राम पर सलमान के महज 5 से 6 मिलियन फॉलोअर्स है. जबकि ट्विटर पर सलमान के 28 मिलियन, इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन और फेसबुक पर 35 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यहां तक कि हिना ने ये तक कह दिया कि सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स खरीदे जाते हैं. हिना आगे कहती हैं कि अगर ये पता करना है कि किसने फॉलोअर्स खरीदे है तो उसे पता करने के लिए उसके वीडियो के व्यूज देख लो सब पता चल जाएगा. हिना आगे कहती हैं कि सनी लियोनी के मिलियन्स फॉलोअर्स है लेकिन उनके वीडियो पर कम ही व्यूज होते हैं. हिना आगे कहती हैं कि उनके नार्मल वीडियोज पर भी अनगिनत व्यूज होते हैं. हिना का ये वायरल वीडियो नीचे देख सकते हैं.
Just hear this conversation between contestants of #BiggBoss11. Hina khan thinks that she is only having fans n Sunny Leone, Salman khan, KRK etc are not having fan following like her. Lol pic.twitter.com/ThFEgsBeks
— KRKBOXOFFICE (@KRKBoxOffice) December 1, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.