live
S M L

Shocking : ‘जीजाजी छत पर हैं’ की एक्ट्रेस हिबा नवाब को हुई ये भयंकर बीमारी, सेट से पहुंची हॉस्पिटल

हिबा नवाब को हुआ डेंगू, पहुंची हॉस्पिटल

Updated On: Jan 29, 2018 04:54 PM IST

Rajni Ashish

0
Shocking : ‘जीजाजी छत पर हैं’ की एक्ट्रेस हिबा नवाब को हुई ये भयंकर बीमारी, सेट से पहुंची हॉस्पिटल

सब टीवी के कॉमेडी शो ‘जीजाजी छत पर हैं’ में इलायची का किरदार रहीं पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिबा नवाब के फैंस के लिए एक बुरी खबर आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हिबा की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है. खबरों के मुताबिक उन्हें डेंगू हो गया है और उनके प्लेटलेट्स तेजी से गिर रहे हैं.

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक हिबा ने उन्हें बताया कि, “मुझे 24 जनवरी को डॉक्टरों ने डेंगू बताया था. उसी दिन अस्पताल में भी भर्ती कर लिया था. मुझे अभी एक हफ्ते या उससे भी ज्यादा समय तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है.” वहीं ‘जीजाजी छत पर हैं’ के प्रोड्यूसर संजय और बिनाफर एस. कोहली हैं. शो की टीम ने भी हिबा को आराम करने के लिए कह दिया है और कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रही है. हिबा बताती हैं, “बिनाफर और उनकी टीम पूरी मदद कर रही है. वे मुझ पर काम पर जल्दी लौटने का कोई दबाव नहीं बना रहे हैं. मैं भी काम पर लौटने से पहले पूरा आराम करना चाहती हूं.”

A post shared by Hiba Nawab (@hibanawab) on

A post shared by Hiba Nawab (@hibanawab) on

A post shared by Hiba Nawab (@hibanawab) on

हिबा ‘जीजाजी छत पर हैं’ से पहले 'मेरी सासु मां, 'तेरे शहर में' और 'लो हो गई पूजा इस घर की' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi