बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'जीरो' को प्रमोट करने में बहुत व्यस्त चल रहे हैं. ये फिल्म शाहरुख खान के लिए बहुत खास है. इस फिल्म में शाहरुख खान एक बौने व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. लेकिन हाल ही में शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान जीरो में काम करने की असल वजह बताई है.
शाहरुख खान ने कहा 'यह बहुत मुश्किल है कि आप अपने आपको पैसे, शोहरत तक सीमित करके रख सकें' अपनी बातों को आगे बढाते हुए किंग खान ने कहा कि उनकी मां कहा करती थी कि चांदी के प्लेट में खाने से सबकुछ नहीं हो जायेगा. यही वजह है कि मैं वह करता रहूं, जिससे मुझे 25-30 साल की उम्र से पहले खुशी मिलती थीं. क्योंकि यह बहुत जरूरी है कि आप अपने काम में अपना उत्साह बढ़ाकर रखें. इसके साथ ही मेरे लिए ये बहुत अच्छा है कि मैं हीरो जैसा अच्छे कपड़े पहन लेता, डांस कर लेता लेकिन मुझे भी ऐसा लगना चाहिए कि यदि शाम में, मैं वापस आऊं और मेरा परिवार मुझसे पूछे तो मेरे पास कुछ बताते के लिए हो कि मैंने कुछ नया किया है. इसलिए अपने काम में कही न कही बहुत उतसाह की तलाश करता हूं मैं. येही वजह है कि जीरो में हूं''
[ यह भी पढ़ें : Happy Birthday: सोहेल खान ने मनाया बेटे निर्वान का जन्मदिन, सितारों ने मचाई धूम ]
शाहरुख खान की फिल्म जीरो 21 दिसंबर को रलीज होने वाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. देखना होगा शाहरुख खान की ये फिल्म उनके लिए कितनी कामयाब साबित होती है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.