बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान की फिल्म 'भारत' का धमाकेदार टीजर आज यानी 25 जनवरी को रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस धमाकेदार टीजर में सलमान खान का 5 अलग रूप नजर आए थे. ऐसे में सलमान खान के फैन्स इस फिल्म के टीजर को खूब पसंद कर रहे हैं. लेकिन हैरानी की बात यह की इस फिल्म के टीजर में कहीं भी फिल्म की हीरोइन यानी कैटरीना कैफ नजर नहीं आईं. लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया है कि कैटरीना क्यों फिल्म के टीजर में नजर नहीं आईं.
पिंकविला की खबर की मानें तो फिल्म से जुड़े सोर्स ने बताया है कि सलमान खान के बाद फिल्म में कैटरीना कैफ मुख्य किरदार में हैं. जहां फिल्म के रिलीज में इस वक्त 6 महीने से ज्यादा समय बाकी है येही वजह है कि इस टीजर में महज सलमान खान पर ही फोकस किया गया है. जहां फिल्म के अगले टीजर या ट्रेलर में फिल्म के अन्य किरदारों को भी शामिल किया जाएगा.
[ यह भी पढ़ें: Bharat: फिल्म का टीजर हुआ रिलीज, कई अवतार में नजर आए सलमान खान ]
आपको बता दें, सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. सलमान खान के अलावा इस फिल्म में दिशा पटानी, तब्बू, कटरीना कैफ, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म ‘भारत’ की इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.