live
S M L

Name Change : इस खास वजह से आयुष्मान खुराना ने बदला था अपना नाम, जानिए

आयुष्मान खुराना के फैन्स सोचते हैं कि उन्होंने किसी ज्योतिषीय के कहने पर अपने नाम को बदला है. लेकिन ऐसा नहीं है

Updated On: Nov 01, 2018 01:57 PM IST

Ankur Tripathi

0
Name Change : इस खास वजह से आयुष्मान खुराना ने बदला था अपना नाम, जानिए

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. जहां वो इन दिनों अपनी सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. आयुष्मान खुराना लगातार अपनी दो फिल्म सुपरहिट दे चुके हैं. जिसके बाद हाल ही में वो नेहा धूपिया के बहुचर्चित शो 'नो फिल्टर विद नेहा' में पहुंचे थे. इस दौरान आयुष्मान ने कई तरह के खास खुलासे किए. आयुष्मान खुराना ने यहां अपने स्पेलिंग में आए बदलाव की बात की.

आयुष्मान खुराना के फैन्स सोचते हैं कि उन्होंने किसी ज्योतिषीय के कहने पर अपने नाम को बदला है. लेकिन एक्टर ने यहां खुलकर सभी को अपने नाम बदलने की वजह बताई. एक्टर का कहना था कि उन्होंने अपने पिता के कहने पर अपने नाम कुछ और अक्षरों को जोड़ा है. आयुष्मान खुराना के पिता एक ज्योतिषीय हैं. इस बात पर आयुष्मान कहते हैं. '' मैं किसी ज्योतिषीय को नहीं मानता हूं. लेकिन मैं अपने पिता द्वारा कही हर बात को मानता हूं. ''

[ यह भी पढ़ें : Buzz : अब गूगल मैप पर आमिर खान बनेंगे आपके सफर का साथी, पहुंचाएंगे आपको मंजिल तक ]

शो पर बात करते हुए आयुष्मान खुराना ने बताया कि बचपन से उन्हें ऑन्टी मेगनेट (आंटी को आकर्षित करने वाला) कहा जाता था. आयुष्मान ने बताया की वो अपने लुक्स के चलते वो हमेशा सबके पंसदीदा रहा करते थे. उन्हें अपनी से ज्यादा उम्र की महिलाएं बहुत अच्छी लगती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi