बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता हैं जिनके पास हर साल फिल्मों की लाइन लगी रहती है. वहीं अक्षय इन दिनों में अपनी 2 बड़ी फिल्में ‘हाउसफुल 4’ और ‘केसरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. लेकिन इसके साथ ही वो एक और बड़ी फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं. जी हां अक्षय कुमार बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म ‘मंगलयान’ की भी शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर अक्षय बेहद उत्साहित हैं. एक्टर ने आज फिल्म की रिलीज को लेकर बड़ी घोषणा भी की है देखिए एक्टर का यह खास ट्वीट.
A powerful true story of ordinary people with extraordinary dreams, on an unheard of mission to achieve the impossible. #MissionMangal will come alive on 15th August, 2019. See you at the theaters. @foxstarhindi
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 13, 2018
अक्षय कुमार ने अपने इस खास ट्वीट में लिखा '' साधारण से लोगों के सपनों की एक बेजोड़ कहानी'' एक असंभव मिशन की अनसुनी कहानी'' #मिशनमंगल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में. वाकई इस फिल्म का प्लोट इतना शानदार है तो फिल्म कितनी शानदार होगी. इसका अंदाजा अक्षय के ट्वीट से लगाया जा सकता है. अक्षय की यह फिल्म इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इस फिल्म में उनके अपोजिट 3 अभिनेत्रियां नजर आएंगी. माना जा रहा है इस फिल्म में अक्षय कुमार एक वैज्ञानिक के किरदार में नजर आएंगे.
ख़बरों की मानें तो इस फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू नजर आने वाली हैं. ये तीनों ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो अक्षय के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म भारत के मंगल मिशन पर आधारित है. इसे आर बाल्कि को प्रोड्यूस कर रहे हैं. साथ ही इस फिल्म को अपने सहयोगी जगन के साथ लिख रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय एक साइंटिस्ट के किरदार में नजर आएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.