ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ को लेकर इसके प्रोड्यूसर करण जौहर ने हाल ही में फिल्म के नए पोस्टर को ट्वीट करके बताया कि ये फिल्म अब 20 जुलाई को रिलीज होगी.
#6monthstoDHADAK #dhadak releasing 20th JULY 2018! Directed by @ShashankKhaitan and PRESENTING #janhvi and #Ishaan @DharmaMovies @ZeeStudios_ @apoorvamehta18 pic.twitter.com/ECM0IYFOUo
— Karan Johar (@karanjohar) January 20, 2018
गौरतलब है कि ये फिल्म पहले 6 जुलाई को रिलीज होनेवाली थी लेकिन इसे अब 2 हफ्ते देरी से रिलीज किया जाएगा. मिड-डे पर छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस फिल्म के लिए इसके एक लीड एक्टर को एक्टिंग का क्रैश कोर्स करना है ताकि फिल्म के अगले शेड्यूल के दौरान वो अपना सही टेक दे सकें.
इसलिए अब ये माना जा रहा है कि कहीं न कहीं प्रिपरेशन में कमी के कारण इस फिल्म की रिलीज में अब देरी हो रही है. आपको बता दें कि इस फिल्म से बॉलीवुड के दो स्टार किड्स फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करेंगे. ऐसे में ये फिल्म उनके लिए काफी महत्वपूर्ण है.
इस फिल्म के लिए बीतें कई दिनों से राजस्थान के उदयपुर में शूटिंग की जा रही थी. लव स्टोरी पर आधारित ये फिल्म नागराज मंजुले की मराठी फिल्म ‘सैराट’ से प्रेरित है.
इस फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं और फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन द्वारा किया जा रहा है.
News18 के मुताबिक यहां हिंसा न भड़के इसलिए पुलिस ने एहतियातन ऐसा कदम उठाया है
अप्रैल 2017 में क्राउन प्रिंस बनाए जाने के बाद मोहम्मद बिन सलमान पहली बार पाकिस्तान जा रहे हैं
सिद्धू को शो से निकालने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल पड़ा था जिसके बाद सोनी टीवी ने ये निर्णय ले लिया
स्टार बल्लेबाजों की नाकामी के साए में निचलेक्रम के बल्लेबाज परिणामों को रोचक बनाने अहम भूमिका निभा रहे हैं, यह एक्स्ट्रा कलाकारों का एक फिल्म को हिट करवाने में अहम भूमिका अदा करने जैसा है
हरियाणा शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से अभिभावक गुरुग्राम के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रकिया को रेगुलेट करने की मांग करते आए हैं