live
S M L

कंगना रानौत की फिल्म ‘सिमरन’ का शानदार पोस्टर

कंगना रानौत की फिल्म ‘सिमरन’ का ये पोस्टर जारी किया गया है

Updated On: Aug 08, 2017 01:09 PM IST

Akash Jaiswal

0
कंगना रानौत की फिल्म ‘सिमरन’ का शानदार पोस्टर

कंगना रानौत की फिल्म ‘सिमरन’ का फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया हैं. इस पोस्टर में कंगना स्माइल करती हुई एक दम खूबसूरत और रॉयल लग रही हैं.

kangana ranaut in Simran-min

फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के सेट पर शूटिंग के दौरान कंगना जख्मी हो गई थी. उनको को चोट लगने के बाद से ही वो कुछ समय से मानों लापता हो गई थी. हमने आपको बताया था कि कंगना अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं और जल्द ही मुंबई लौटकर ‘सिमरन’ पर आम शुरू करेंगी.

Exclusive: हिमाचल में आखिर कौन से सीक्रेट मिशन पर हैं कंगना?

फाइनली, कंगना इस फिल्म का ये नया पोस्टर दर्शकों को देखने को मिला है.

खबरों की मानो, तो कंगना इस फिल्म में एक गुजराती हाउसकीपर का रोल निभा रही हैं. कंगना का किरदार कई तरह के क्राइम में इन्वोल्व हो जाता है. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि उनका ये रोल रियल लाइफ नर्स से प्रेरित है. उस नर्स पर गैम्बलिंग के कारण कई तरह से कर्ज चढ़ गया था किसी उतारने के लिए उसने चोरी करना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें अमेरिका के कोर्ट ने 66 महीने जेल की सजा सुनाई थी.

सिमरन’ टीजर: बैंक डकैती करेंगी कंगना?

इससे पहले इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था. इस टीजर में कंगना के किरदार की एक झलक देखने को मिली थी.

हंसल मेहता द्वारा निर्देशित ये फिल्म 15 सितम्बर को रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi