डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म ‘मुबारकां’ ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में तेजी दिखाई है. फिल्म ने अपने पहले दिन पर 5.16 की कमाई की. जबकि दूसरे दिन शनिवार को 7.38 करोड़ की कमाई हुई. रविवार को फिल्म ने 10.37 करोड़ कमाए. कुल मिलाकर फिल्म में 22.91 करोड़ रूपए की आमदनी दर्ज की है.
इसके अलावा एकता कपूर की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ ने अच्छी कमाई की है. इस फिल्म ने अपने पहले वीक में 10.96 करोड़ की कमाई की. जब की दुसरे हफ्ते शुक्रवार को 94 लाख, शनिवार को 1.37 करोड़ और रविवार को 1.45 करोड़ की आमदनी दर्ज की. कुलमिलाकर फिल्म ने 14.72 करोड़ रूपए कमाए.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी साझी की है.
#Mubarakan Fri 5.16 cr, Sat 7.38 cr, Sun 10.37 cr. Total: ₹ 22.91 cr. India biz... Growth on Sun [vis-à-vis Fri]: 100.97%.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2017
#LipstickUnderMyBurkha remains unaffected by new films... Week 1: 10.96 cr Weekend 2: ₹ 3.76 cr Total: ₹ 14.72 cr India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2017
‘मुबारकां’ को लेकर उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म को इस हफ्ते सोमवार से गुरुवार तक बेहतर कमाई दर्ज करानी होगी. इस तरह से फिल्म सफल हो पाएगी.
#Mubarakan has to maintain the speed from Mon-Thu... Consistent biz on weekdays would ensure a good Week 1 total...
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 31, 2017
‘मुबारकां’ की लागत करीब 70 करोड़ बताई जा रही है. भले ही फिल्म समीक्षकों ने इसे अच्छे रिव्यूज हैं पर देखा जाए तो फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिसपोंस नहीं मिल रहा है.
इस फिल्म में अनिल कपूर, अर्जुन कपूर, इलियाना डीक्रुज, और अथिया शेट्टी में काम किया है. ये एक फॅमिली ड्रामा फिल्म है जिसमें अर्जुन डबल रोल में नजर आ रहे हैं.
देशभर में इस फिल्म को 2350 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. इस फिल्म 28 जुलाई को रिलीज किया गया.
वहीं, ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में रत्ना पाठक शाह, कोंकोना सेन शर्मा, प्लाबिता बोर्थाकुर और आहना कुमरा ने काम किया है. ये फिल्म 21 जुलाई को देशभर में रिलीज की गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.