अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी एक बार फिर से आपको गुदगुदाने आ रही है. काफी वक्त से इस फिल्म के आने का इंतजार लोगों को था. एक फैन ने तो सोशल मीडिया पर अक्षय से ही सवाल पूछ लिया था कि वो कब ‘हेरा-फेरी’ का तीसरा पार्ट बना रहे हैं. तो लीजिए अब उस फैन की भी ख्वाहिश पूरी होने वाली है.
‘हेरा-फेरी’ के लिए स्टार कास्ट हुए फाइनल
काफी वक्त से ये कयास लगाए जा रहे थे कि परेश रावल, सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की तिकड़ी फिर से ‘हेरा-फेरी’ वाला कमाल दिखाएगी और वही हुआ भी. अब फिल्म के लिए स्टार कास्ट फाइनल कर लिया गया है. उसी फील को बनाए रखने के लिए फिल्म के पुराने कलाकारों सुनील शेट्टी, परेश रावल और अक्षय कुमार को फाइनल कर लिया गया है.
इंद्र कुमार बनाएंगे फिल्म
‘हेरा-फेरी’ की अगली कड़ी को डायरेक्टर इंद्र कुमार डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म पर काम अगले साल से शुरू होगा. वहीं, ये उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म को साल के अंत तक रिलीज भी कर दिया जाए. साल 2006 में ‘फिर हेरा-फेरी’ आई थी जिसके बाद दर्शकों को इसकी तीसरी किश्त का भी बेसब्री से इंतजार था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.