live
S M L

अलविदा 2017: टीवी इंडस्ट्री की जोड़ियां जो इस साल टूट कर बिखर गईं

इस साल विवियन डिसेना-वाहबिज दोराबजी, पंकित ठक्कर-प्राची, जूही परमार-सचिन श्रॉफ और पीयूष सहदेव-आकांक्षा रावत जैसे खूबसूरत कपल्स की शादी टूटने की खबरों ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है.

Updated On: Dec 30, 2017 01:30 PM IST

Rajni Ashish

0
अलविदा 2017: टीवी इंडस्ट्री की जोड़ियां जो इस साल टूट कर बिखर गईं

टीवी इंडस्ट्री की कई खूबसूरत जोड़ियों के लिए ये साल बेहद ही दर्दनाक रहा है. इस साल कई हॉट कपल्स के बीच अलगाव और तलाक की खबरें आईं जिनके बारे में जानकर ना सिर्फ इंडस्ट्री के लोग बल्कि इनके फैंस भी हैरान रह गए. इस साल विवियन डिसेना-वाहबिज दोराबजी, पंकित ठक्कर-प्राची, जूही परमार-सचिन श्रॉफ, सुमित व्यास-शिवानी, अमित टंडन-रूबी टंडन, अविनाश सचदेव-शालमली देसाई, रघु राम-सुगंधा गर्ग और पीयूष सहदेव-आकांक्षा रावत जैसे खूबसूरत कपल्स की शादी टूटने की खबरों ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. एक साथ इतनी सेलेब्स की शादियों के बिखरने पर लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इन सेलिब्रिटी कपल्स के रिश्तों में क्या हो गया है ? क्यों कम समय में ही इन सेलेब्स की शादी ने एक दर्दनाक अंजाम ले लिया. आइये डालते हैं एक नजर टीवी इंडस्ट्री के उन रिश्तों पर जो इस साल टूटकर बिखर गए या टूटने की कगार पर है.

जूही परमार-सचिन श्रॉफ का टूटा रिश्ता

'कुमकुम' फेम पॉपुलर टीवी अदाकारा जूही परमार और उनके टीवी एक्टर पति सचिन श्रॉफ की निजी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. हमने आपको ये भी बताया था कि ये दोनों अपने 8 साल की शादी को खत्म करते हुए तलाक लेने का फैसला लेने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने तलाक का केस दाखिल कर दिया है जो कि इनकी आपसी सहमति से लिया जा रहा है. खबर के मुताबिक दोनों ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी है.

जूही परमार-सचिन श्रॉफ का टूटा रिश्ता

article-20161132611292441364000

रिपोर्ट के मुताबिक दर्शकों के बीच 'कुमकुम' शो से पॉपुलर हुई जूही परमार और एंड टीवी के शो 'परमावतार श्रीकृष्ण' में 'नन्द बाबा' के किरदार में दिखाई दे रहे पॉपुलर एक्टर सचिन श्रॉफ अब तलाक ले रहे हैं जिससे इनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है. इन दोनों की फैन फॉलोविंग भी काफी अच्छी है लेकिन जब से इन दोनों के अलग होने की खबर सामने आई है, तब से इन दोनों के फैन्स के बीच निराशा की लहर फैल गई है. उनके फैन्स को विश्वास नहीं हो रहा है कि टीवी का ये प्यारा कपल भी कभी अलग हो सकता है.

sachin-sherof-couple

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी का ये खूबसूरत कपल रियल लाइफ में पिछले एक साल से अलग रह रहा है. दोनों के बीच पिछले काफी समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब दोनों तलाक लेने वाले हैं. दोनों की शादी को आठ साल हो चुके हैं. दोनों की 4 साल की एक बेटी समायरा है. अब कोर्ट तय करेगी कि बेटी की कस्टडी किसे मिलेगी. हालांकि जूही और सचिन करीब 1 साल से अलग रह रहे हैं और उनकी बेटी जूही के साथ ही रहती है.

किरण-रिंकू हुए अलग

Kiran-Karmarkar-Rinku-Dhawan-divorce-after-15-years-990x556

बॉम्बे टाइम्स की खबर के मुताबिक, रिंकू और किरण एक साल से अलग रह रहे हैं. दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन इनके रिश्ते में आई दरार अभी तक खत्म नहीं हुई है. सोर्स के मुताबिक, 'रिंकू और किरण दोनों समझदार हैं। लेकिन अब वो इस 15 साल के रिश्ते को खत्म करना चाहते हैं. क्योंकि उनके बीच चल रहा मनमुटाव खत्म नहीं हो रहा है. दोनों का मानना है कि रोज लड़ाई से अच्छा है कि वे तलाक ले लें. आपको बता दें कि किरण और रिंकू ने साल 2001 के टीवी शो 'कहानी घर घर की' में साथ काम किया था. सीरियल के सेट पर दोनों को प्यार हुआ और फिर शादी कर ली.

रिंकू और किरण नहीं करना चाहते रिश्ते पर बात

रिंकू और किरण नहीं चाहते हैं कि उनके बेटे पर रिश्ते का बुरा असर पड़े. इसलिए दोनों ने ही मीडिया के सामने अभी तक कुछ नहीं कहा है.

वाहबिज दोराबजी- विवियन डिसेना

पिछले एक साल से अपनी शादी में आई दरार की वजह से खबरों में रहने वाली वाहबिज दोराबजी ने फाइनली विवियन डिसेना के साथ उनके तलाक की खबर पर मुहर लगा दी.

vivan-vahbbiz

496187-vivian-vahbiz759

वाहबिज ने विवियन से अलग होने की खबर को किया कन्फर्म

vahi4

कुछ वक्त पहले एक नेशनल डेली से विवियन और अपने रिश्ते में आयी दरार की खबर पर खुलकर पहली बार बोलते हुए वाहबिज ने कहा था कि, ' विवियन मेरे लिए अब एक बंद अध्याय है और हम दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. अब हमारे संबंधों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. बेशक, कभी सामने आने पर मैं उनके साथ अच्छे से पेश आउंगी,लेकिन अब इस रिश्ते में और कुछ बाकी नही रह गया है. हमारी शादी खत्म हो गयी है. हम दोनों अपने करियर और काम में काफी बिजी हैं और अब वो ही हमारी प्राथमिकता है'.

पीयूष सहदेव-आकांक्षा रावत

सोनी के पॉपुलर सस्पेंस थ्रिलर ‘बेहद’ में समय का किरदार निभा रहे हैंडसम एक्टर पीयूष सहदेव और उनकी पत्नी आकांक्षा रावत के भी अलग की खबर आई.पियूष पर इसके बाद रेप का इल्जाम भी लगा और वो जेल भी चले गए.

अमित टंडन-रुबी

हाल ही में कलर्स के शो 'कसम तेरे प्यार की' फेम  टीवी एक्टर और सिंगर अमित टंडन और उनकी वाइफ रुबी के बीच अलगाव की खबरें आई थीं.

1f14607fa70c014bedfb580bf529d0dc

 

बताया जा रहा है कि अमित और उनकी वाइफ के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. दोनों एक दूसरे के विचारों से सहमत नहीं हैं और इस वजह से दोनों को एक दूसरे के सामंजस्य बैठा पाने में मुश्किलें आ रही हैं. नौबत यहां तक आ गई है कि दोनों अब अलग रहने लगे हैं. इसके बाद रूबी के दुबई के जेल में भी जाने की खबर आई.

hpse_fullsize__1213037250_Amit Tandon & Dr. Ruby Tandon at Dr. Ruby Tandon_s daughter Jiyana Tandon_s 3rd birthday in Mumbai on 30th June 2013 (2)

पंकित ठक्कर-प्राची

बहू हमारी रजनीकांत फेम के टीवी एक्टर पंकित ठक्कर और उनकी वाइफ प्राची ने 17 साल के अपने शादी के बंधन से अलग होने का फैसला कर सभी चौंका दिया. सूत्रों के मुताबिक पंकित और प्राची पिछले दो साल से एक दूसरे से अलग रह रहे थे. पंकित और प्राची के रिश्ते में 2015 के दौरान दरार आ गयी. जिसके बाद इन दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया.

pankii

हालांकि ये पंकित और प्राची का म्यूचुअल फैसला था जिससे अलग हट कर इन दोनों ने अपने बेटे को प्रायोरिटी देने का निर्णय लिया.

pankki

पंकित ने इस खबर की पुष्टि करते हुए एक डेली से कहा कि, "हां ये खबर सच है. हम दोनों एक दूसरे से दो साल से अलग रह रहे थे. हम दोनों साथ क्यों नहीं हैं, मैं इसके डिटेल्स में नहीं जाना चाहता. बस मैं ये कह सकता हूं कि हम दोनों ने मिलकर अलग रहने का फैसला लिया है. इस वक्त हमारा बेटा ही हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है और हम उसे किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते".

pankkki

panki

पंकित ने हाल ही में 'बहू हमारी रजनी कांत' में एक्टिंग की थी.आपको बता दें कि पंकित ने पॉपुलर शो 'कभी सौतन कभी सहेली' से 2001 टीवी की दुनिया में कदम रखा था.तब से लगातार वो कई सीरियल्स में काम कर चुके हैं.

सुमीत व्यास-शिवानी टांकसाले

Sumeet-Vyas-with-his-wife-

वेब सीरीज के शौकीन लोगों के लिए सुमीत व्यास एक जाना पहचाना नाम हैं. एक्टर सुमित व्यास और एक्ट्रेस शिवानी टांकसाले इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में थे. खबरें आई कि सुमित और शिवानी ने कोर्ट में तलाक की अर्जी फाइल की है. दोनों के अलगाव की वजह संबंधों में आए मतभेद बताए जा रहे हैं. हालांकि, सुमित और शिवानी में से किसी ने इस पर खुलकर बात नहीं की है.

रघु राम-सुगंधा गर्ग

raghu-sugandha_640x480_71452264201

हाल ही में रोडीज के होस्ट रघु राम ने अपनी पत्नी सुगंधा से तलाक लिया है. जो सभी के लिए हैरान कर देने वाला था. रघु ने एक इंटरव्यू में बताया कि, की हम दोनों के पास एक दूसरे के लिए टाइम नहीं है, इसलिए तलाक लेना बेहतर है, लेकिन हम दोस्त रहेंगें.अब कहने के लिए काफी कुछ नहीं है.'

अविनाश सचदेव-शालमली देसाई

'छोटी बहू', 'इस प्यार को क्या नाम दूं 2' और 'बालिका वधु' जैसे हिट शोज में मुख्य कलाकार की भूमिका निभा चुके टीवी स्टार अविनाश सचदेव और उनकी एक्टर कम राइटर वाइफ शालमली देसाई के बारे में जब ये खबर आई कि इनकी शादी में सब कुछ ठीक नहीं है तो सभी दंग रह गए. रिपोर्ट्स कहा गया कि दोनों के बीच अक्सर बहस होती है.यहां तक कि इन दोनों के बीच बहस ने कई बार तीखी तकरार का रूप ले लिया. आपको बता दें कि "इस प्यार को क्या नाम दूं 2" में भाभी का किरदार करने वाली शालमली को अविनाश ने लम्बे वक्त तक डेट किया और इसके बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी.

क्या है अविनाश और शालमली के बीच प्रॉब्लम्स की वजह ?

सूत्र बता रहे हैं कि शालमली अविनाश की उनके लिए लॉयलिटी को लेकर शक करती हैं. यहां तक कि खबरें ये भी हैं कि अविनाश शालमली को एक्टिंग कि दुनिया से दूर रखना चाहते हैं. इसलिए शालमली ने एक्टिंग कि दुनिया को छोड़ राइटिंग का काम पकड़ लिया है. शालमली 'थपकी प्यार की' और एक आस्था ऐसी भी जैसे शोज लिख रही हैं. अब बताया जा रहा है कि अविनाश और शालमली के बीच मतभेद इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि दोनों डाइवोर्स के लिए अर्जी दायर करने वाले हैं.

images

अविनाश ने पहले भी इन खबरों को खारिज किया था. अब अविनाश ने खुलकर एक नेशनल डेली से बात की है. उन्होंने कहा, " मुझे खबरों में पत्नी को पीटने वाले एक शराबी पति के तौर पर बताया जा रहा है. मेरे बारे में इससे भी ज्यादा चीजें लिखीं जा रही हैं. ये सब अब कुछ ज्यादा ही हो गया है. ये सब बकवास है. हम दोनों के बीच कुछ मुद्दों को लेकर समस्याएं हैं जिसे हम आपस में बेहतर तरीके सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi