आमिर खान की 'दंगल' देश और दुनिया में कामयाबी के झंडे गाड़ रही है. पहलवानी पर आधारित इस फिल्म का हरियाणा सरकार पर बड़ा असर हुआ है.
हरियाणा सरकार ने राज्य के अखाड़ों में पहलवानों के प्रशिक्षण के लिए सौ अखाड़े देने की घोषणा की है.
फिल्म में आमिर अपनी बेटियों को दंगल के दांव-पेंच सिखाने के साथ-साथ हरियाणा के खेल विभाग की लालफीताशाही से भी दंगल करते हैं.
फिल्म के एक सीन में महावीर फोगाट बने आमिर खान, गीता और बबिता की ट्रेनिंग के लिए रेसलिंग मैट मांगने खेल विभाग के पास जाते हैं. लेकिन विभाग के अधिकारी उसकी बातों को अनसुना कर देते हैं. महिला खिलाड़ियों के लिए फंड नहीं होने की बात कहकर उसका मजाक उड़ाते हैं.
सिनेमाहॉल में तब दर्शकों के मन में खेल विभाग और उसके अधिकारियों पर गुस्सा जरूर आया होगा.
रेसलिंग मैट नहीं मिलने से आमिर मायूस होते हैं लेकिन अपना हौसला नहीं हारते. वो छत पर गद्दे लगाकर अपनी दोनों बेटियों को कुश्ती के गुर सिखाते हैं.
अखाड़ों को 100 रेसलिंग मैट
कुश्ती और पहलवानी धूल और मिट्टी का खेल है. अखाड़े में जब एक पहलवान दूसरे को धोबी पछाड़ देता है. तो जमीन पर गिरने वाले खिलाड़ी के घायल होने की आशंका हमेशा बनी रहती है.
कुश्ती में रेसलिंग मैट काफी अहम होती है. रेसलर्स के लिए रेसलिंग मैट ओलंपिक स्टैंडर्ड का होती है, जो अच्छी क्वालिटी के फोम से बनी होती है. इस पर प्रैक्टिस करने से पहलवान को चोट नहीं लगती और वो घायल नहीं होता है.
खेलकूद हरियाणा के युवाओं की जिंदगी का एक हिस्सा है. ओलंपिक हो या कॉमनवेल्थ गेम्स यहां के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से देश को पदक दिलाकर नाम रोशन करते रहे हैं.
हरियाणा की सरकारें समय-समय पर पैसों से या नौकरी देकर जीतने वाले खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करती रही हैं. उन्हें और बेहतर करने को प्रेरित करती है.
खेल नीति बनाने की घोषणा
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि, मुख्य सचिव की अगुआई में एक कमेटी बनाई गई है जो राज्य के बेहतरीन खिलाड़ियों को रोजगार देने संबंधी योजना पर काम करेगी.
उन्होंने कमेटी की सिफारिश पर खिलाड़ियों के लिए एक नई खेल नीति बनाने की भी घोषणा की.
खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के हरियाणा सरकार के इस प्रयास की तारीफ करनी होगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.