live
S M L

मुंबई एयरपोर्ट पर एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आए किम शर्मा-हर्षवर्धन राणे

अभिनेत्री किम शर्मा इन दिनों अभिनेता हर्षवर्धन राणे के प्यार में पींगे भर रही हैं

Updated On: Jan 13, 2019 03:36 PM IST

Arbind Verma

0
मुंबई एयरपोर्ट पर एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आए किम शर्मा-हर्षवर्धन राणे

फिल्म ‘मोहब्बतें’ से सुर्खियां बटोरने वाली अभिनेत्री किम शर्मा इन दिनों फिल्मी दुनिया से काफी दूर नजर आती हैं. लेकिन फिल्मों से इतर इन दिनों वो अपनी लव लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनका नाम हर्षवर्धन राणे के साथ लगातार जोड़ा जा रहा है. हाल ही में दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.

एयरपोर्ट पर दिखे किम-हर्षवर्धन

अभिनेत्री किम शर्मा इन दिनों अभिनेता हर्षवर्धन राणे के प्यार में पींगे भर रही हैं. दोनों को साथ में कई मौकों पर स्पॉट किया गया है. हाल ही में दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान किम शर्मा सफेद टी-शर्ट, ग्रे शर्ट और नीले रंग की डेनिम जींस में नजर आईं. वहीं, हर्षवर्धन नीले रंग की शर्ट, काली टी-शर्ट और जींस में नजर आए. दोनों एयरपोर्ट पर ही एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आए.

kim harshvardhan

हाल ही में किम ने दिया था इंटरव्यू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, किम शर्मा ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया था. उन्होंने इस इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘मैं कहूंगी कि मैं काफी ओपन पर्सन हूं. कुछ भी छिपाने के लिए नहीं है. मैं ऐशी इंसान हूं नहीं जो कुछ भी छिपाए. यकीनन, मैं रिलेशनशिप में हूं लेकिन ये एक पर्सनल स्पेस है. जो कुछ भी है सबको दिख रहा है.’

kim harshvardhan

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi