काफी अरसे बाद अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर अपनी दूसरी फिल्म ‘भावेश जोशी-सुपरहीरो’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में हर्षवर्धन सुपरहीरो की भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि इन पोस्टर्स में हर्षवर्धन का चेहरा नजर नहीं आ रहा है.
हर्षवर्धन बनेंगे सुपरहीरो
हर्षवर्धन कपूर अपनी दूसरी फिल्म लेकर बहुत जल्द आ रहे हैं. उनकी फिल्म ‘भावेश जोशी-सुपरहीरो’ से जुड़े दो पोस्टर्स सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं जिनमें उनका चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है लेकिन काले रंग के कपड़ों में एक्टर लड़ता हुआ नजर आ रहा है और एक्टर ने अपना चेहरा मास्क से छिपा रखा है. इस फिल्म को विक्रमादित्य मोटवानी डायरेक्ट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हर्षवर्धन से पहले इस फिल्म के लिए इमरान खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा से भी बात की गई थी लेकिन कुछ वजहों के चलते उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.
And here's the second poster of Vikramaditya Motwane’s #BhaveshJoshiSuperhero... Stars Harshvardhan Kapoor... 25 May 2018 release. pic.twitter.com/UBOIfNCoQn
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2018
20 महीने पहले शुरू हुई थी फिल्म की शूटिंग
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म की शूटिंग को दो बार पोस्टपॉन्ड किया गया और दो बार इस फिल्म के एक्टर्स बदले गए जिसके बाद ही हर्षवर्धन ने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. हर्षवर्धन ने काफी दिलचस्प अंदाज में इस फिल्म की घोषणा की थी. उन्होंने डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी के साथ तस्वीरों का एक कोलाज सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस फिल्म की शूटिंग तकरीबन 20 महीने पहले शुरू कर दी गई थी और पिछले ही साल इस फिल्म की शूटिंग को भी खत्म कर लिया गया था. ये फिल्म आने वाली 25 मई को रिलीज की जाएगी.
Presenting the first look poster of Vikramaditya Motwane’s #BhaveshJoshiSuperhero... Stars Harshvardhan Kapoor... Produced by Eros International, Reliance Entertainment, Vikas Bahl, Madhu Mantena and Anurag Kashyap... 25 May 2018 release. pic.twitter.com/6OQMwueodU
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 18, 2018
इस वीडियो में कराची के मामा बेबी केयर स्कूल के छात्रों को बॉलीवुड गाने-फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, की धुन पर नाचते हुए देखा गया है
ऐसा माना जा रहा है कि इस पूरे हमले की योजना एक पाकिस्तानी नागरिक कामरान ने बनाई थी जो जैश ए मोहम्मद का सदस्य है
Pulwama Terror Attack : CRPF के काफिले पर हुए हमले में 37 जवानों ने दी है शहादत
RP-SG Sports honour Awards शनिवार को आयोजित होना था, कोहली की फाउंडेशन की है भागीदारी
ओ पन्नीरसेल्वम ने कहा, एक-दो दिन में अच्छा, सद्भावपूर्ण फैसला ले लिया जाएगा, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और पार्टी की प्रदेश इकाई की अध्यक्ष टी. सुंदरराजन ने यकीन जाहिर किया कि राज्य में प्रभावशाली गठबंधन किया जाएगा