एक बार फिर से हैप्पी भागने वाली है...नहीं समझे आप? अरे हमारा मतलब दो साल पहल हैप्पी बनकर भागी अभिनेत्री डायना पेंटी से है. दरअसल, डायना पेंटी, जिम्मी शेरगिल और अली फजल की फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ जल्द ही आपके सामने आने वाली है. ये फिल्म आपको बहुत गुदगुदाएगी. साल 2016 में आई इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था.
‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
साल 2016 में आई फिल्म ‘हैप्पी भाग जाएगी’ का सीक्वल ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ टीजर रिलीज कर दिया गया है. दो दिन पहले ही इस फिल्म का ये टीजर रिलीज किया गया था जिसमें डायना पेंटी कहती हुई नजर आ रही थीं कि, ‘मैं तो इधर ही हूं तो फिर भागी कौन?’ मतलब ये है कि फिल्म में डबल धमाका होने वाला है. अब फिल्म के निर्माताओं ने सस्पेंस पर से पर्दा हटाते हुए फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा नजर आ रही हैं. इसी के साथ निर्माताओं ने ये भी जानकारी दी है कि फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाना है. इस मोशन पोस्टर में सोनाक्षी काफी चौंकती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही पीयूष मिश्रा और पंजाबी गायक जस्सी गिल भी नजर आ रहे हैं.
Trailer out today... Presenting the first motion poster of #HappyPhirrBhagJayegi... Stars Sonakshi Sinha, Diana Penty, Jimmy Sheirgill, Piyush Mishra and Ali Fazal... Directed by Mudassar Aziz... 24 Aug 2018 release. pic.twitter.com/f4cmGErl7V
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 25, 2018
Iss baar, Bagga ke card par Happy kaa naam nahin toh#HappyPhirrKyunBhagi! Find Out In Two Days#HappyPhirrBhagJayegi Trailer@DianaPenty | #PiyushMishra | @jimmysheirgill | @alifazal9 | @aanandlrai | @krishikalulla | @mudassar_as_is | @ErosNow | @jassi1gill | @HPBJTheFilm | pic.twitter.com/wF2EXuuhvP
— Colour Yellow Productions (@cypplOfficial) July 23, 2018
जस्सी गिल कर रहे हैं बॉलीवुड डेब्यू
आपको बता दें कि, इस फिल्म के जरिए पंजाबी गायक जस्सी गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू भी कर रहे हैं. वैसे सोनाक्षी का इस फिल्म में होना लोगों को डबल डोज देगा, क्योंकि उनके इस फिल्म में शामिल होने के बाद सस्पेंस तो बना ही रहेगा लेकिन हंसी के ठहाके भी खूब लगने वाले हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.