महानायक अमिताभ बच्चन सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हैं और लोग उनके बारे काफी कुछ जानते हैं. लोगों को उनके बारे में जो नहीं पता वो उसे जानना भी चाहते हैं. अमिताभ के बारे में हम आपके लिए लाए हैं ऐसी ही कुछ बातें जो आप जानना चाहेंगे—
1. अमिताभ का नाम इंकलाब रखा गया था. हालांकि साथी कवि सुमित्रानंदन पंत की सलाह पर हरिवंश राय बच्चन ने उनका नाम बदलकर अमिताभ कर दिया.
2. उनका सरनेम श्रीवास्तव था पर उनके पिता हरिवंश राय ने अपना पेन नेम बच्चन रख लिया. इसके बाद अमिताभ ने उसे जारी रखा.
3. उन्होंने दिल्ली के किरोड़ी मल कॉलेज से पढ़ाई की है.
4. उन्हें आर्ट्स में डबल मास्टर डिग्री हासिल है.
5. वह भारतीय वायुसेना में शामिल होना चाहते थे पर ऐसा हो न सका.
6. उन्हें अपनी पहली जॉब शराब बनाने वाली एक कंपनी शॉ वॉलेस में मिली.
7. उनकी पहली कार एक सेकंड हैण्ड फ़िएट कार थी.
8. ऑल इंडिया रेडियो में एक ऑडिशन के बाद उन्हें खारिज कर दिया गया था.
9. संघर्ष के दिनों में उन्होंने कुछ रातें मुंबई की मरीन ड्राइव के पास एक बेंच पर गुजारी थीं.
10. फिल्मों में पहला काम उन्होंने 1969 में मृणाल सेन की 'भुवन शोम' में वॉइस नैरेटर के रूप में किया.
11. उन्होंने सत्यजीत रे की एक फिल्म में भी वॉइस नैरेटर का काम किया था.
12. उन्होंने अपना डेब्यू 'सात हिंदुस्तानी' से किया. यह उनकी इकलौती 'ब्लैक एंड वाइट' फिल्म थी.
13. इस फिल्म के लिए उन्हें एक हजार रुपए मिले थे.
14. स्ट्रगल के दिनों में महमूद ने उन्हें अपने घर में जगह दी थी.
15. अपनी बेहतरीन हिट जंजीर से पहले उनकी 12 फिल्में लगातार फ्लॉप रहीं.
16. उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्मों में अपना नाम विजय रखा.
17. जया बच्चन से अमिताभ की पहली मुलाकात एफटीआईआई, पुणे में हुई थी.
18. 1973 में, यानि जिस साल उनकी फिल्म जंजीर रिलीज़ हुई, उसी साल उन्होंने जया बच्चन से शादी की थी.
19. हृषिकेश मुखर्जी ने जया और अमिताभ के लिए मेंटोर का काम किया.
20. सुनील दत्त ने उन्हें अपनी एक फिल्म में सिर्फ इसलिए काम दिया था क्योंकि वह तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से 'लेटर ऑफ इंट्रोडक्शन' ले कर आए थे.
21. अमिताभ ने प्लेबैक सिंगर, प्रोड्यूसर और टेलीविज़न प्रेजेंटर के रूप में भी काम किया है.
22. लंबे समय से उनके पारिवारिक मित्र राजीव गांधी के सहयोग से उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
23. 8वीं लोकसभा के लिए वह इलाहबाद की सीट से 68.2% वोटों से चुने गए थे.
24. 1975 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म 'शोले' पर देश की सबसे बड़ी हिट बन गई.
25. 1999 में बीबीसी इंडिया ने 'शोले' को 'फिल्म ऑफ द मिलेनियम' घोषित कर दिया.
26. कुली फिल्म में उन्हें शूटिंग के दौरान बेहद गंभीर चोट लग गई और उनकी जान पर खतरा मंडराने लगा था.
27. उन्होंने बॉलीवुड में डबल रोल वाले सबसे ज्यादा किरदार निभाए हैं.
28. जिन दिनों वह सफलता के शिखर पर थे तब 'स्टारडस्ट' ने उनपर 15 साल का प्रेस बैन लगा दिया था.
29. बाद में बच्चन ने कहा कि उन्होंने ही 1989 तक प्रेस पर बैन लगा दिया था.
30. उन्होंने 1996 में अपनी खुद की कंपनी अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड चालू की.
31.यह कंपनी 1996 में बैंगलोर में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मुख्य स्पोंसर थी पर इसे करोड़ों का नुकसान हुआ.
32. वह 1995 मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के जजों में से एक भी रह चुके हैं.
33. 1997 में उन्हें यह कंपनी बंद करनी पड़ी.
34. 2013 में उन्होंने लियोनार्डो डी कैप्रियो अभिनीत 'द ग्रेट गैट्सबी' से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया.
35. उन्हें फिल्मों में अपने योगदान के लिए पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है.
36. उन्हें फ्रांस द्वारा उनका सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर' मिल चुका है.
37. फ्रांस के निर्देशक फ्रांसिस ट्रफ़ॉट ने उन्हें 'वन मैन इंडस्ट्री' करार दिया था.
38. 90 के दशक के आखिर में 'मृत्युदाता' फिल्म से अपने कमबैक के बाद उन्हें 'बिग बी' कहा जाने लगा था.
39. अमिताभ शाकाहारी हैं और वह शराब भी नहीं पीते.
40. वह ऐसे पहले एशियाई हैं जिनकी लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में मोम की प्रतिमा स्थापित हुई.
41. अमिताभ दाएं और बाएं हाथ से बराबर आसानी से काम कर सकते हैं.
42. 2001 में उन्हें मिस्र के एलेग्जेंड्रिया फिल्म फेस्टिवल में 'एक्टर ऑफ द सेंचुरी' अवार्ड से सम्मानित किया गया.
43. उनके दोनों बंगलों, जलसा और प्रतीक्षा की कुल कीमत करीब 160 करोड़ रुपए बताई जाती है.
44. उन्हें कलम इकट्ठे करने का शौक है. उनके पास 1000 से ज्यादा कलम हैं.
45. उनके पास 11 गाड़ियां है जिनमें एक लेक्सस, दो बीएमडब्ल्यू और तीन मर्सीडीज शामिल हैं.
46. 2000 में उन्होंने लोकप्रिय गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के पहले सीजन को होस्ट किया.
47. उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द बॉलीवुड पसंद नहीं है क्योंकि यह नाम हॉलीवुड पर आधारित है.
48. उन्होंने 2002 में एक किताब लिखी जिसका नाम था 'सोल करी फॉर यू एंड मी'.
49. 2014 में ऑस्ट्रेलिया की ला ट्रोब यूनिवर्सिटी ने अमिताभ के नाम पर एक स्कॉलरशिप की घोषणा की.
50. वह ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय अभिनेता हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.