इन दिनों राजकुमार राव के सितारे काफी बुलंद नजर आ रहे हैं. उनकी कई फिल्में एक के बाद लाइन में हैं. बीते हफ्ते ही उनकी फिल्म ‘स्त्री’ रिलीज हुई है. इस फिल्म ने रिलीज के महज 6 दिनों के भीतर ही 50 करोड़ का कारोबार कर लिया है. और आगे भी ये उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में ये फिल्म और भी जबरदस्त कमाई कर सकती है.
अजय देवगन के साथ नजर आएंगे राजकुमार
राजकुमार राव की एक्टिंग के करोड़ों फैन हैं. तो उनके लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है. इस खबर को जानने के बाद उनके फैन खुशी से झूम उठेंगे. मिड-डे की खबर के मुताबिक, आने वाले दिनों में राजकुमार राव को अजय देवगन के साथ एक फिल्म में देखा जा सकता है. आपको बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता करने वाले हैं और इस फिल्म को अजय देवगन प्रोड्यूस करेंगे.
राजकुमार से काफी प्रभावित हैं हंसल मेहता
सूत्र ने मिड-डे को जानकारी दी है कि, हंसल मेहता ने राजकुमार राव की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘स्त्री’ देखी जिसके बाद वो उनकी कॉमिक टाइमिंग से खूब प्रभावित हुए हैं. उसी वक्त से उन्होंने मन बना लिया है कि वो राजकुमार राव के साथ एक कॉमेडी फिल्म बनाएंगे. हंसल मेहता की इस फिल्म के लिए राजकुमार राव को अपने आगामी फिल्मों के शेड्यूल में भी कुछ बदलाव करना पड़ सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.