live
S M L

Sadak 2: फिल्म में गुलशन ग्रोवर दमदार किरदार में आएंगे नजर, कई बातों का किया खुलासा

ये फिल्म 25 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Updated On: Jan 08, 2019 10:28 PM IST

Arbind Verma

0
Sadak 2: फिल्म में गुलशन ग्रोवर दमदार किरदार में आएंगे नजर, कई बातों का किया खुलासा

महेश भट्ट की आने वाली फिल्म ‘सड़क 2’ को लेकर इन दिनों कुछ ज्यादा ही खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में ये जानकारी सामने आई थी कि इस फिल्म में सदाशिव अमरापुरकर का किरदार कौन निभाने वाला है? ये रोल गुलशन ग्रोवर निभाने वाले हैं लेकिन उनके किरदार को लेकर एक और खबर सामने आ रही है.

अलग होगा गुलशन ग्रोवर का लुक

महेश भट्ट की अगली फिल्म ‘सड़क 2’ को लेकर काफी समय से बातें चल रही हैं. इस फिल्म में सदाशिव अमरापुरकर का रोल निभाने वाले अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने अपने किरदार के बारे में कई सारी बातें बताई हैं. उन्होंने कहा है कि उनका फिल्म में किरदार काफी मजेदार, डरावना, खतरनाक और स्क्रिप्ट के हिसाब से बेहद खास होने वाला है. इस पिल्म में उनका किरदार काफी पावरफुल होने वाला है. सिनेमाघर छोड़कर जाते वक्त भी लोगों के दिमाग से उनका किरदार निकलने वाला नहीं है.

25 मार्च 2020 को रिलीज होगी फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ रॉय कपूर नजर आएंगे. इस फिल्म से काफी अरसे बाद महेश भट्ट भी डायरेक्शन में लौट रहे हैं. ये फिल्म 25 मार्च 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi