live
S M L

Gully Boy: फिल्म निर्माता देने वाले हैं दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज

गली बॉय’ धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित कहानी है

Updated On: Jan 20, 2019 10:23 AM IST

Arbind Verma

0
Gully Boy: फिल्म निर्माता देने वाले हैं दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज

जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गली बॉय’ काफी समय से सुर्खियों में हैं. हाल ही में रिलीज हुए गाने ‘अपना टाइम आएगा’ की अपार सफलता के बाद फिल्म निर्माता दर्शकों के लिए एक बार फिर से कुछ खास लेकर आ रहेहैं. जल्द ही वो दर्शकों को सरप्राइज देने वाले हैं.

दर्शकों को मिलने वाला है सरप्राइज

‘अपना टाइम आएगा’ की सफलता के बाद एक बार फिर से दर्शकों को बेहतरीन सरप्राइज मिलने वाला है. फिल्म निर्माता ‘गली बॉय’ का पहला गाना हिट होने के बाद एक बड़ा सरप्राइज देने वाले हैं. ‘गली बॉय’ साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म मेंसे एक है. इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है. दुनिया भर के प्रशंसक सोशल मीडिया पर फिल्म के लिए अपने प्यार और प्रशंसा की बौछार कर रहे हैं.

14 फरवरी 2019 को होगी रिलीज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ‘गली बॉय’ धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित कहानी है. इस फिल्म में पहली बार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी पर्दे पर नजर आने वाली है. दोनों ही इस फिल्म में अनदेखे अवतार में नजर आएंगे. एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के जरिए निर्मित और जोया अख्तर के जरिए निर्देशित ये फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi