live
S M L

'सागर' खानदान की सेक्सी साक्षी बनी इंटरनेट सेन्सेशन

रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने सेक्सी फोटो की वजह से हुईं वायरल

Updated On: May 31, 2017 09:54 AM IST

Rajni Ashish

0
'सागर' खानदान की सेक्सी साक्षी बनी इंटरनेट सेन्सेशन

ramanand_lead_2_147911108

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि दूरदर्शन के अब तक के सबसे बड़े और फेमस सीरियल 'रामायण' के निर्माता रामानंद सागर की पोती साक्षी चोपड़ा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

साक्षी अपने हॉट एंड सेक्सी पिक्चर्स की वजह से छाई हुई हैं. उन्नीस साल की साक्षी चोपड़ा प्रोड्यूसर मीनाक्षी सागर की बेटी हैं. इनके बारे में ये भी बताया जा रहा है कि इन्होंने ट्रिनिटी कॉलेज, लंदन से सिंगिंग कि ट्रेनिंग ली है. लेकिन वो अपनी सिंगिंग कि वजह से नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड एंड सेक्सी लुक की वजह से फेमस हो रही हैं.

सोशल मीडिया पर साक्षी की हॉट पिक्चर्स और उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए लगता है कि बहुत जल्द वो बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं.

saks sakshi

sakshi1

साक्षी के इन सेक्सी पिक्चर्स ने इंस्टा पेज पर उनके फैन्स की लाइन लगा दी है. इंस्टा के अलावा साक्षी ने यूट्यूब पर भी साक्षी चोपड़ा के नाम से अपना एक पेज खोला हुआ है. वहां भी उनके पीछे उनके फैन्स की एक लंबी लाइन लगी हुई है. आपको बता दें कि साक्षी यूट्यूब स्टार कहलाती हैं. आप भी देखिये साक्षी चोपड़ा का हॉट एंड सेक्सी लुक.

A post shared by Sakshi Chopra (@sakshichopraa) on

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi