live
S M L

Video: ‘गोलमाल अगेन’ का नया पार्टी सॉन्ग 'हम नहीं सुधरेंगे’, यहां देखें

फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का ये मस्तीभरा गाना आज रिलीज किया गया है

Updated On: Oct 06, 2017 02:37 PM IST

Akash Jaiswal

0
Video: ‘गोलमाल अगेन’ का नया पार्टी सॉन्ग 'हम नहीं सुधरेंगे’, यहां देखें

अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ का न्यू सॉन्ग ‘हम नहीं सुधरेंगे’ आज मेकर्स ने रिलीज किया. इस गाने में फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही है. यहां अजय देवगन, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, अरशद वारसी, तब्बू और परिणीति चोपड़ा गाना गाते और एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

इस गाने को अरमान मालिक ने गाया है. वहीं इसे उनके भाई अमाल मालिक ने कंपोज किया है. इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं. फिल्म का ये सॉन्ग में पार्टी थीम पर सेट किया गया है. ये गाना हमें ‘गोलमाल 3’ के सॉन्ग ‘अपना हर दिन’ की याद दिलाता है.

बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया था जिसे फैंस से जबरस्त रिस्पोंस मिल रहा है. वहीं इसके ट्रेलर को देखकर लगता है कि ये फिल्म भी उतनी ही इंटरेस्टिंग होगी.

इस फिल्म के लिए इसकी कास्ट ने प्रमोशन्स शुरू भी कर दिया है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का मुकाबला आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से होगा.

रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ये फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi