live
S M L

Photos: टीवी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ के सेट पर गोलमाल अगेन की कास्ट ने मचाया धमाल

फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की टीम ने टीवी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ के सेट पर एक स्पेशल एपिसोड के लिए शूट किया

Updated On: Oct 10, 2017 12:43 AM IST

Akash Jaiswal

0
Photos: टीवी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ के सेट पर गोलमाल अगेन की कास्ट ने मचाया धमाल

सोनी टीवी के कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ के सेट पर आज फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ की पूरी कास्ट पहुंची. 20 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म को लेकर इसके निर्देशक रोहित शेट्टी इसे हर तरह से प्रमोट करने में लगे हुए हैं.

Golmaal Again with Dramebaaz

शो के सेट पर अरशद वारसी, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, परिणीती चोपड़ा और तब्बू नजर आईं. किसी कारण इस अजय देवगन इस शो पर फिल्म को प्रोमोट करने के लिए नहीं पहुंच सकें.

Arshad Warsi

शो के सेट से आए हुए इन फोटोज में देखा जा सकता है कि इसके होस्ट रित्विक धनजानी और रवि दुबे ने सभी के साथ खूब एन्जॉय किया. रित्विक ने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से सभी को लोट-पॉट कर दिया.

Arshad Warsi 1

शो पर अरशद वारसी समेत सभी लोग ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आएं.

Tabu

तब्बू भी ट्रेडिशनल अनारकली ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. यहां श्रेयस और परिणीती ने सभी का खूब मनोरंजन किया.

Rohit Shetty

वहीं अली असगर और कृष्णा अभिषेक ने अपने मस्तीभरे अंदाज से रोहित को परेशान कर दिया.

Golmaal Again

यहां मिथुन चक्रवर्ती और फिल्म में वसूली भाई का किरदार निभाने वाले मुकेश तिवारी भी नजर आए.

शो पर सभी के कॉस्टयूम्स को देखकर लग रहा है कि इन्होंने दिवाली स्पेशल एपिसोड के लिए शूट किया है. यहां अंत में सभी ने मिलकर पोज किया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi