निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ को ऑनलाइन रिलीज कर दिया है. रामू ने ये फिल्म अमेरिकी पॉर्न स्टार मिया मालकोवा के साथ बनाई है. इस फिल्म को लेकर कई सारे ट्वीट किए गए हैं. कुछ दिनों पहले भी रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म का विरोध करने वालों के लिए एक हड्डी तोड़ वीडियो बनाया था. उन्होंने फिर से एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस फिल्म को देखने के लिए हेडफोन का इस्तेमाल जरूर करें.
रामू ने रिलीज की ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’
निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ को ऑनलाइन रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में अमेरिका की मशहूर पॉर्न स्टार मिया मालकोवा ने काम किया है. रामगोपाल वर्मा ने इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि, ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ को हेडफोन और अच्छी क्वालिटी के स्पीकर के साथ देखें.
Watch #GodSexTruth with head phones or good speakers because it’s @mmkeeravani ‘s music which is its strength as much as @MiaMalkova ‘s Beauty
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 26, 2018
‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ नहीं है कोई फिल्म
रामगोपाल वर्मा ने फेसबुक पर इस फिल्म के बारे में बात करते हुए लिखा था कि, ‘ये न तो फिल्म है, न ही शॉर्ट फिल्म और न ही सीरीज. ये सिर्फ मिया मालकोवा के बारे में है जो सेक्स के ऊपर बात कर रही हैं. सेक्स के उनके लिए क्या मायने हैं...’
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर बहने वाली इंद्रावती नदी से मुठभेड़ में मारे गए 11 और नक्सलियों के शव मिले हैं
आसाराम पर वर्ष 2013 में एक नाबालिग लड़की से अपने आश्रम में रेप और यौन शोषण का आरोप है. वो पिछले लगभग 5 साल से जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद है
पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों कास्टिंग काउच के खिलाफ खुलासे हो रहे हैं, इनमें भारत-पाकिस्तान से लेकर हॉलीवुड तक शामिल है
सलमान खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस नेता होने के नाते ये धब्बे मेरे दामन पर भी लगे हैं
CBSE 24 अप्रैल को JEE Main 2018 की आंसर-की जारी करेगा; आंसर को चैलेंज करने की अंतिम तारीख 27 अप्रैल है