गायक जॉर्ज माइकल की मौत हो गई है. वह 53 साल के थे. उनके पब्लिसिस्ट ने यह जानकारी दी.
माइकल ने 80 के दशक में वैम! के साथ शुरुआत की थी और फिर अकेले गायक के तौर पर काफी सफलता पाई. उनके पब्लिसिस्ट की ओर से जारी बयान अनुसार उनकी मौत ऑक्सफर्डशायर के गोरिंग स्थिति उनके घर में शांतिपूर्वक हुई. मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है लेकिन पुलिस का कहना है कि कोई संदिग्ध स्थिति नहीं है.
वैम! के उनके साथी एंड्यू रिजेली ने कहा कि वह अपने दोस्त की मौत की खबर से बेहद दुखी हैं.
Heartbroken at the loss of my beloved friend Yog. Me, his loved ones, his friends, the world of music, the world at large. 4ever loved. A xx https://t.co/OlGTm4D9O6
— Andrew Ridgeley (@ajridgeley) 26 दिसंबर 2016
जॉर्ज किरियाकोस पानायिओतु का जन्म नॉर्थ लंदन में हुआ था. अपने 4 दशक से लंबे करियर में उनके 10 करोड़ से भी अधिक एल्बम बिके. उन्होंने पहली बार वैम! में रिजेली के साथ सफलता पाई. रिजेली और जॉर्ज स्कूल के दोस्त थे. वैम! के गीत चार बार नंबर एक की पॉजिशन तक पहुंचे. उसके बाद माइकल ने अकेले गाने का फैसला किया और 'फेथ' और 'विदआउट प्रीज्यूडिस वॉल्यूम 1' जैसे सुपरहिट एल्बम दिए.
माइकल ड्रग्स लेने की लत से परेशान रहे और कई कानूनी समस्याओं में भी फंसे. 1998 में माइकल ने खुलासा किया कि वह समलैंगिक हैं.
कुछ साल पहले माइकल निमोनिया से पीड़ित होकर गंभीर रूप से बीमार हुए थे. इस वजह से उन्हें कई कार्यक्रम रद्द भी करने पड़े थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.