live
S M L

जार्ज क्लूनी और अमल के बीच होगा तलाक

अमल को बच्चे चाहिए थे और क्लूनी इसके खिलाफ थे.

Updated On: Dec 09, 2016 09:06 PM IST

FP Staff

0
जार्ज क्लूनी और अमल के बीच होगा तलाक

अभिनेता जार्ज क्लूनी और उनकी पत्नी अमल ले बीच जल्दी ही तलाक हो सकता है. जार्ज क्लूनी इस तलाक के एवज में करीब 20 अरब 27 करोड़ रुपए (300 मिलियन डॉलर) अमल को देंगे.

वेबसाइट ऐसशोबिज डॉट कॉम के मुताबिक ओके! मैगजीन में छपी इन दोनों की तलाक की खबर ने हॉलीवुड को हिला दिया है.

'अमल को बच्चे चाहिए थे और क्लूनी इसके खिलाफ थे. इस तलाक के बाद अमल को क्लूनी का लेक कोमो विला मिलेगा.'

एक सूत्र ने बताया कि 'हालांकि वे एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि जिंदगी को लेकर दोनों का नजरिया अलग है.' सूत्र ने यह भी कहा कि दोनों के बीच कई मुद्दों पर मतभेद पैदा हो गए थे और उनका संबंध खतरनाक मोड़ पर आ गया था.

सूत्र ने यह भी कहा, 'जब जार्ज और अमल एक दूसरे के करीब आए थे, तब उनके दोस्तों का मानना था कि यह परफेक्ट जोड़ा है. लेकिन अब उनमें से कई को उनके अलग होने की उम्मीद कर रहे थे.'

जार्ज बच्चे को लेकर 'अपने ऊपर दबाब महसूस' कर रहे थे. सूत्र के मुताबिक वे बड़े बेमन से इसके लिए तैयार हुए थे. सूत्र के मुताबिक कि उसे लगता है कि क्लूनी अपने इस फैसले से पलट गए होंगे और अमल इससे टूट गईं.'

यह भी कहा जा रहा है कि जार्ज क्लूनी अमल के बेतहाशा खर्चों और तड़क-भड़क वाली में रहने की आदत से परेशान थे और ब्रिटेन में रहने की योजना बना रहे थे.

'बढ़ते विवादों की वजह से पिछले कुछ दिनों से दोनों अलग रह रहे थे.' मैगजीन के अनुसार, 'अगर यह तलाक हुआ तो अमल को इसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा.'

हॉलीवुड स्टार जार्ज क्लूनी और ब्रिटेन की ह्यूमन राइट वकील अमल की शादी 2014 में हुई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi