live
S M L

गौरी की फोटो पर शाहरुख ने 'अबराम' की तरफ से लिखा कमेंट

अबराम का प्रमोशन करने का शाहरुख कोई मौका नहीं छोड़ते, उन्होंने अबराम को सुपर स्टार बना दिया है

Updated On: Jun 16, 2017 12:30 AM IST

Akash Jaiswal

0
गौरी की फोटो पर शाहरुख ने 'अबराम' की तरफ से लिखा कमेंट

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है.

इस फोटो में गौरी ने काले रंग का टॉप और ब्लू जीन्स पहना है. अपनी इस फोटो में गौरी काफी हॉट नजर आ रही हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस पोस्ट को गौरी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया था जिसके बाद शाहरुख ने उनके इस पोस्ट पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा “थैंक्स फॉर द टिप मम्मा... वी आर ऑल सेट फॉर 2017.”

 

Blue jeans and a t - shirt ... my look for 2017.

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

 

 

दरअसल, शाहरुख ने यह पोस्ट अपने लाडले बेटे अबराम की तरफ से किया है. अपने इस कमेंट के साथ ही शाहरुख ने अपनी और अबराम की एक फोटो भी शेयर की है.

अबराम अपनी क्यूटनेस के कारण हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं. पापा शाहरुख खान भी उनका खासा ख्याल रखते है. इतना ही नहीं, कई बार अपनी फिल्म के प्रमोशन के समय भी वो अबराम को साथ लेकर जाते हैं.

शाहरुख और गौरी के कुल 3 बच्चे हैं. आर्यन, सुहाना और अबराम. आर्यन का जन्म 1997 में हुआ था और सुहाना का जन्म 2000 में. वहीं अबराम 2013 में शाहरुख की फैमिली में आए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi