कलर्स के शो 'उतरन' से पॉपुलर हुए गौरव चोपड़ा ने सीक्रेटली शादी कर सुर्खियां बना दी थी. गौरव ने हितिशा के साथ एक निजी फंक्शन में शादी की .
अब गौरव ने अपनी इस सीक्रेट के शादी के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार खुलासा किया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में गौरव ने खुलासा किया कि उन्होंने हितिशा को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रखने के लिए ऐसा किया.
गौरव बिग बॉस 10 में कंटेस्टेंट बनकर पहुचे थे
गौरव चोपड़ा ने ये भी बताया कि, हितिशा बहुत ही शानदार इंसान हैं. वह हर चीज को काफी ग्रेस के साथ हैंडल करती हैं. मुझे नहीं पता कैसे शादी की फोटोज लीक हो गईं. यह सब हितिशा के लिए नया है और इसीलिए मैं उन्हें प्रोटेक्ट कर रहा था.
गौरव ने ये खुलासा किया कि ट्रैडिशनल वेडिंग करेंगे. वह कहते हैं, मैंने हमेशा से डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में सोचा था. हमेशा से यही प्लान बना हुआ था. लेकिन मेरी मां पिछले साल से बीमार हैं. इसलिए डेस्टिनेशन वेडिंग का प्लान काम नहीं कर सकता था. ट्र्र्रैडिशनल वेडिंन मेरी मां की इच्छा थी और मैं उनकी ये इच्छा पूरी कर खुश हूं.
गौरव की इस सीक्रेट शादी पर अब उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड नारायणी शास्त्री ने बात करते हुए कहा कि शादी सीक्रेट जरूर थी लेकिन मुझे इसके बारे में पता था.
नारायणी ने आगे कहा कि गौरव और हितिशा लंबे टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. भले ही मैं और गौरव एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. लेकिन हम आज भी अच्छे दोस्त हैं. उसकी वाइफ हितिशा भी मेरी अच्छी दोस्त है.
आपको बता दें गौरव चोपड़ा मोनी रॉय के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
नारायणी ने आगे कहा कि गौरव और हितिशा लंबे टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. भले ही मैं और गौरव एक दूसरे को डेट कर चुके हैं. लेकिन हम आज भी अच्छे दोस्त हैं. उसकी वाइफ हितिशा भी मेरी अच्छी दोस्त है.
गौरव के मौनी रॉय के साथ रिलेशनशिप पर पूछने पर नारायणी का कहना है कि दोनों ही अलग-अलग टैम्परामेंट के लोग हैं. ऐसे में उनका साथ रहना मुश्किल ही था.
इस प्राइवेट मैरिज फंक्शन में गौरव और हितिशा के फॅमिली मेंबर्स के साथ-साथ उनके सिर्फ कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे.शादी की सभी रस्मों को बहुत सीक्रेट रखा गया था.
शादी में गौरव के खास दोस्त और बिग बॉस के को-कंटेस्टेंट करण मेहरा अपनी पत्नी निशा रावल के साथ पहुंचे थे.
इस वेडिंग फंक्शन के दौरान हितिशा ने रेड कल कलर का लहंगा और गोल्ड ज्वैलरी पहनी हुई थी. वहीं गौरव व्हाइट कलर की शेरवानी के साथ मरून रंग की शॉल का कॉम्बिनेशन सेट किया था.
गौरव बिग बॉस 10 में कंटेस्टेंट बनकर पहुचे थे
बिग बॉस के दौरान बानी जे और गौरव की दोस्ती काफी चर्चा में थी. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सिर्फ दोस्ती का ही नाम दिया था.
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है