बॉलीवुड में इन दिनों #Metoo अभियान का बोलबाला है. जहां कई नए चेहरे अपनी कहानियों को लेकर सबके सामने आ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड से भी इस अभियान को बहुत सपोर्ट मिल रहा है. वहीं इस विवाद के बीच कंगना रनौत ने विकास बहल पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. ऐसे में विकास की पूर्व पत्नी ऋचा ने कंगना के उपर सवाल उठा दिए थे. ऋचा का कहना था कि ''अगर विकास इतने बुरे थे तो वो उनकी दोस्त क्यों थीं. वो तो विकास के बारे में खुलकर बोल सकती थीं. लेकिन वो क्यों चुप थीं''
This is gone beyond tolerance now ! Do not misuse #metoo #fairchance #vikasbahl pic.twitter.com/YfMFlOOaPu
— richa dubey (@richviks) October 12, 2018
वहीं कंगना ने तुरंत ऋचा का जवाब दिया और कहा कि '' अगर विकास बुरा नहीं है तो तुमने उसे तलाक क्यों लिया है. और उसकी तरफदारी करना छोड़ो और महिलाओं का मुद्दा उठाओं जैसे की आगे ऐसी घटना किसी के भी साथ न हो पाए.'' कंगना का यह बयान बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान को कुछ पसंद नहीं आया है. जिस वजह से उन्होंने इसपर आपत्ति जताई है साथ ही कड़ी निंदा भी की है.
This is for the Real women , not for the #feministOfConvenience #KanganaRanaut #word pic.twitter.com/wy3nfm4y1O
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 13, 2018
गौहर ने ट्वीट करते हुए लिखा '' मैं तुमसे दोहरे मानकों पर महिलाओं के अधिकार और नारीवाद की आड़ में खुद के लिए आवाज उठाने के बारे में बात कर रही हूं. तुम्हारे विचार बहुत ही सुविधाजनक होते हैं. तुम्हारे दावों में झूठ साफ नजर आ रहा है.'' गोहर ने यहां कंगना का पूरा खुलकर विरोध किया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.