live
S M L

Malang: लीक हो गईं फिल्म के सेट से तस्वीरें, बढ़ रही है लोगों की दीवानगी

इस फिल्म में पहली बार आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी

Updated On: Mar 24, 2019 07:19 AM IST

Arbind Verma

0
Malang: लीक हो गईं फिल्म के सेट से तस्वीरें, बढ़ रही है लोगों की दीवानगी

दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘मलंग’ की शूटिंग में इन दिनों जुटे हुए हैं. इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से खबरें लगातार मीडिया में आती रही हैं. हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की गई है. सेट से पूजा की तस्वीरें सामने आई थीं. लेकिन अब सेट से कुछ और तस्वीरें लीक हो गई हैं.

लीक हो गईं मलंग से सेट की तस्वीरें

दिशा और आदित्य के फिल्म ‘मलंग’ की शूटिंग तो शुरू हो चुकी है लेकिन फिल्म के शुरू होते ही सेट से तस्वीरें भी लीक होनी शुरू हो गई हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद इंटरनेट पर हंगामा बरपा हुआ है. लोग इन तस्वीरों को देख कर बेहद खुश हैं. अभी से ही उनकी इस फिल्म को लेकर दीवानगी देखने को मिल रही है.

मोहित सूरी कर रहे हैं निर्देशन

इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं. इस फिल्म में पहली बार आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी. इस फिल्म में इन दो स्टार्स के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. मोहित सूरी ने फिल्म के शुरू होने से पहले ही फिल्म की पूरी कास्ट के साथ एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi