अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि अपने मन की बात जाहिर करना भले ही उन्हें ‘मुश्किल’ में डाल सकता है लेकिन अपने विचार साझा करने से वह कभी नहीं हिचकेंगी.
फ्रीडा ने कहा, ‘मैं अपने दिल की बात करने से कभी नहीं डरती हूं, हालांकि यह मुझे मुश्किल में डाल सकता है. यही एकमात्र चीज है जो मेरे लिये मायने रखती है.’
'गुरिल्ला' में दिखेंगी फ्रीडा
फ्रीडा पिंटो एक टीवी सीरिज 'गुरिल्ला' में अभिनय कर रही हैं. यह सीरियल 23 अप्रैल को ऑन-एयर हो रही है. यह टीवी सीरिज 70 के दशक में लंदन में अंडरग्राउंड रेडिकल मूवमेंट चलाने वाले एक जोड़े के जीवन पर आधारित है.
यह जोड़ा राजनीतिक बंदियों को रिहा करवाने और मजदूरी बढ़ाने के आंदोलन में सक्रिय था. इस टीवी सीरीज में फ्रीडा जस की भूमिका कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: 'खून आली चिट्ठी' से प्रोड्यूसर बनीं ऋचा चड्ढा
‘पीपुल’ पत्रिका के अनुसार 32 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि जब उन्हें जस की भूमिका निभाने का मौका मिला तब उन्होंने इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया.
उन्होंने कहा, ‘एक अभिनेत्री के तौर पर उन भूमिकाओं को आत्मसात करना बेहद मुश्किल होता है जो चरित्र के हर पहलू को उभारते हैं ना कि सिर्फ उसकी खूबसूरती को. लेकिन जस और मैं अपने अपने जुनून के हद तक काफी समान हैं.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.