गोविंदा को हमेशा उनकी एक्टिंग और उनके आइकॉनिक डांस के लिए जाना जाता रहा है. 80 के दशक में तकरीबन जितनी फिल्में उन्होंने कीं, उन सबमें उनके डांस को काफी सराहा गया है. अगर ऐसा कहें कि उनके जैसा कोई डांसर उस वक्त था ही नहीं तो ये गलत नहीं होगा. काफी दिनों बाद वो एक बार फिल्मों से वापसी कर रहे हैं. जिसका एक नया गाना रिलीज किया गया है.
‘छोटे-बड़े’ किया गया रिलीज
गोविंदा और वरुण शर्मा की फिल्म ‘फ्रायडे’ का नया गाना ‘छोटे-बड़े’ रिलीज कर दिया गया है. इस गाने में गोविंदा का ‘छोटे मियां, बड़े मियां’ स्टाइल एक बार पिर से देखने को मिल रहा है. इस गाने को अपनी आवाज दी है मीका सिंह और अंकित तिवारी ने. इस गाने के बोल इतने फनी हैं कि आप गाने को देखते हुए मुस्कुराते रहेंगे. इस गाने में गोविंदा और वरुण आपस में खूब मस्ती कर रहे हैं, जो अक्सर गोविंदा की फिल्मों में देखने को मिलता है.
12 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि, गोविंदा, वरुण शर्मा और संजय मिश्रा से सजी ये फिल्म इसी साल 12 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. पहले ये फिल्म अगस्त में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया.
अधिकारी ने कहा, पुराने अनुभवों को देखते हुए भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाकिस्तान के साथ कोई सबूत साझा नहीं करना चाहता है
ट्रेन के जनरल कोच में यह धमाका शाम 7 बजकर 10 मिनट पर हुआ
कदम ने कहा, अब कोई कहता है कि जिस पार्टी के ज्यादा विधायक होंगे, उस पार्टी का सीएम होना चाहिए
फारूक ने कहा, हाल के सालों में राजनीतिक अस्थिरता और शासन की कमी की वजह से राज्य बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है