live
S M L

फोर्ब्स लिस्ट: ये हैं बॉलीवुड के सबसे कमाऊ स्टार्स

फिल्म ‘दंगल’ के करोड़ों की कमाई के बावजूद आमिर खान नहीं दिखे फोर्ब्स की इस लिस्ट में.

Updated On: Aug 23, 2017 03:02 PM IST

Akash Jaiswal

0
फोर्ब्स लिस्ट: ये हैं बॉलीवुड के सबसे कमाऊ स्टार्स

फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की एक लिस्ट जारी है. इस लिस्ट में दुनिया भर से मशहूर एक्टर्स का नाम शुमार है. बॉलीवुड से शाहरुख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार का नाम इस लिस्ट में मौजूद है. सोचने वाली बात ये है कि इस लिस्ट में आमिर खान का जिक्र नहीं हैं.

इस साल शाहरुख खान कि फिल्म ‘रईस’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुईं. वहीं सलमान की फिल्म ‘टयूबलाइट’ भी सुपर फ्लॉप हो गई.

टॉयलेट-एक प्रेम कथा : क्या तोड़ पाएगी सलमान-शाहरुख की फिल्मों का रिकॉर्ड?

इसके बावजूद शाहरुख का नाम लिस्ट में 8वें स्थान पर है और 9वें पर सलमान. दूसरी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ ने बंपर कमाई की. अक्षय का नाम 10वें पोजीशन पर रखा गया है.

बताया जा रहा है कि शाहरुख खान अपनी फिल्मों और ब्रांड इंडोर्समेंट से गाढ़ी कमाई कर रहे हैं. उनकी इनकम 2 अरब 43 करोड़ रूपए है. जबकि सलमान की इनकम 2 अरब 37 करोड़ रुपए बताई गई है. एक साल में 3 से 4 फिल्में करने वाले अक्षय की कमाई लगभग 2 अरब 27 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

गौरतलब है कि, आमिर साल में एक ही फिल्म लेकर आते हैं. इसके साथ ही वो ब्रांड इंडोर्समेंट पर भी फोकस नहीं करते हैं. जिसके कारण इस लिस्ट में वो अपनी जगह नहीं बना पाए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi