live
S M L

दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की लिस्ट जारी, अक्षय-सलमान भी शामिल

क्लूनी के बाद दूसरे पायदान पर आते हैं ‘द रॉक’ ड्वेन जॉनसन जिन्होंने 124 मिलियन डॉलर की कमाई की है

Updated On: Aug 23, 2018 02:21 PM IST

Arbind Verma

0
दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की लिस्ट जारी, अक्षय-सलमान भी शामिल

फोर्ब्स ने बुधवार को दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सितारों की लिस्ट जारी की जिसमें जॉर्ज क्लूनी टॉप पर बने हुए हैं. 57 साल के क्लूनी ने 2017-18 के दरम्यान तकरीबन 239 मिलियन डॉलर की कमाई की है. ये उनके 35 साल के करियर में अब तक की सर्वश्रेष्ठ कमाई है.

जॉर्ज क्लूनी ने कमाए 239 मिलियन डॉलर

57 साल के हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी ने 2017-18 के दरम्यान 239 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में टॉप पर जगह बनाई है. फोर्ब्स ने कहा है कि 35 साल के उनके लंबे करियर में ये सबसे ज्यादा कमाई है. जबकि क्लूनी को साल 2016 में आई फिल्म ‘मनी मॉन्सटर’ के बाद से अब तक किसी और फिल्म में नहीं देखा गया. उन्होंने अपनी कंपनी ‘कासामीगोस टकीला कंपनी’ जिसके वो को-फाउंडर थे, साल 2017 में बेच दी. क्लूनी के बाद दूसरे पायदान पर आते हैं ‘द रॉक’ ड्वेन जॉनसन जिन्होंने 124 मिलियन डॉलर की कमाई की है. उन्होंने ‘जुमांजी:वेलकम टू द जंगल’ और दूसरे प्रोजेक्ट्स को इसके लिए धन्यवाद किया है.

अक्षय और सलमान भी हैं इस लिस्ट में शामिल

आपको बता दें कि, फोर्ब्स की इस लिस्ट में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स अक्षय कुमार औस सलमान खान का नाम बी शामिल है. अक्षय कुमार ने नंबर 7 की पोजीशन हासिल की है और उन्होंने 40.5 मिलियन डॉलर की कमाई की जबकि सलमान खान ने 38.5 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ नंबर 9 की पोजीशन पर अपना कब्जा जमाया है.

ये रही टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट:

जॉर्ज क्लूनी-239 मिलियन डॉलर

ड्वेन जॉनसन-124 मिलियन डॉलर

रॉबर्ट डाउनी जूनियर-81 मिलियन डॉलर

क्रिस हेम्सवर्थ-64.5 मिलियन डॉलर

जैकी चेन-45.5 मिलियन डॉलर

विल स्मिथ-42 मिलियन डॉलर

अक्षय कुमार-40.5 मिलियन डॉलर

एडम सैंडलर-39.5 मिलियन डॉलर

सलमान खान-38.5 मिलियन डॉलर

क्रिस एवान्स-34 मिलियन डॉलर

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi