live
S M L

Total Dhamaal First Poster: आते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है 'टोटल धमाल' का पहला पोस्टर, यहां देखिए

इंद्रा कुमार की 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है

Updated On: Jan 18, 2019 03:11 PM IST

Ankur Tripathi

0
Total Dhamaal First Poster: आते ही इंटरनेट पर धूम मचा रहा है 'टोटल धमाल' का पहला पोस्टर, यहां देखिए

बॉलीवुड में धमाल सीरिज से तीसरी फिल्म यानी 'टोटल धमाल' का पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर में अभिनेता अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, अरशद वारसी, समेत कई सितारे इस पोस्टर में नजर आ रहे हैं. जहां फिल्म के सभी सितरों ने इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसके बाद से ये पोस्टर कुछ ही समय में इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.

View this post on Instagram

Aaj se hoga sirf #TotalDhamaal. Gear up for The Wildest Adventure Ever!! Trailer out on 21st Jan.

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

इस फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के बाद से से फिल्म के सभी सितारे बहुत उत्साहित हैं. जहां इस फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार हैं इस फिल्म का ट्रेलर 21 जनवरी को रिलीज होने वाला है. जिसे लेकर फैन्स बहुत उत्साहित हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में इस बार और भी बड़ी स्टारकास्ट को जोड़ गया है. जिसमें राजपाल यादव भी नजर आएंगे.

[ यह भी पढ़ें: 72 Hours Movie Review : हर भारतीय को देखनी चाहिए '72 आवर्स' ]

इंद्रा कुमार की 'टोटल धमाल' 22 फरवरी को रिलीज होने वाली है. जहां इस बार इस फिल्म में आमिर खान और सोनाक्षी सिन्हा कैमियो करते नजर आएंगे. वहीं आपको बता दें, इस फिल्म में पहले संजय दत्त भी नजर आने वाले थे लेकिन कुछ निजी कारणों के चलते उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi