live
S M L

Firstlook: संदीप और पिंकी फरार में ऐसी दिखने वाली हैं परिणीति

परिणीति चोपड़ा की हो रही कॉर्पोरेट वर्ल्ड में एंट्री

Updated On: Nov 13, 2017 10:31 PM IST

Arbind Verma

0
Firstlook: संदीप और पिंकी फरार में ऐसी दिखने वाली हैं परिणीति

फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ में परिणीति चोपड़ा का पहला लुक रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर और परिणीति दूसरी बार एक साथ नजर आने वाले हैं. कुछ दिनों पहले अर्जुन कपूर का पुलिस वाला लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था.

परिणीति इस लुक में एक बिजनेस वुमेन लग रही हैं. उन्होंने आंखों पर चश्मा, स्ट्राइप वाली शर्ट, काले रंग की स्कर्ट और काले रंग के कोट के साथ हाथ में घड़ी लगा रखी है. काफी अट्रैक्टिव लुक में दिखाई दे रहीं परिणीति की इससे पहले फिल्म ‘इशकजादे’ आई थी जिसमें उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. यशराज फिल्म्स ने परिणीति की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘परिणीति चोपड़ा एक नए अवतार में हैं जो इससे पहले इस लुक में कभी दिखाई नहीं दीं.’

दूसरी तस्वीर के कैप्शन में लिखा है कि, ‘परिणीति चोपड़ा संदीप और पिंकी फरार से कॉर्पोरेट वर्ल्ड में एंटर हो रही हैं.’

अर्जुन कपूर इस फिल्म में एक हरियाणवी पुलिस की भूमिका में दिखाई देंगे. वो इस पोस्टर में छोटे बालों और मूछों में दिखाई दे रहे हैं.

परिणीति हाल ही में रोहित शेट्टी की आई फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ में नजर आई थीं और अर्जुन कपूर की ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के बाद ये दूसरी फिल्म है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi