बॉलीवुड के राजाबाबू और कॉमेडी किंग गोविंदा एक बार फिर फिल्मों में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार है. 'आंखें', 'इल्जाम', 'शोला और शबनम' को प्रोड्यूस करने वाले पहलाज निहलानी 'रंगीला राजा' के साथ एक बार फिर गोविंदा के साथ वापसी कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर आउट कर दिया गया है.
After over 25 years, the Hit team of #Ilzaam, #SholaAurShabnam and #Aankhen - producer Pahlaj Nihalani and Govinda - team up yet again... Here's the first look poster of #RangeelaRaja... Govinda will be seen in a double role... Portrays four distinct characters in the film... pic.twitter.com/S6n33KgxXc
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 17, 2018
इसका फर्स्ट लुक पोस्टर तरण आदर्श ने ट्वीट कर शेयर किया है. इस फिल्म में गोविंदा डबल रोल में नजर आएंगे और 4 किरदार भी निभाएंगे. फिल्म में उनके साथ मिशिका चौरसिया, अनुपमा अग्निहोत्री और दिगांगना सूर्यवंशी नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होगी. इस पोस्टर में गोविंदा कलरफुर शर्ट पहने हुए मूछों में दिख रहे हैं.
फिल्म का पोस्टर देखने के बाद 90 के दशक के गोविंदा की याद तरोताजा हो जा रही है। वहीं गोविंदा जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ्राईडे' से बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. जिसमें उनके साथ वरुण शर्मा और दिगांगना सूर्यवंशी दिखाई देंगे. 'फ्राईडे' 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे