अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ का ट्रेलर दर्शकों के बीच रिवील करने के बाद कपिल शर्मा अब इन दिनों अपनी इस फिल्म का जोरोशोरों से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इस फिल्म की सफलता कपिल को बॉलीवुड में अपनी नींव रखने में काफी मदद कर सकती है और इसलिए इस फिल्म को लेकर उन्होंने गुरुनानकजी के दरबार में मुराद मांगी.
अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल दुबई गए हुए हैं. उन्होंने वहां के गुरुनानक दरबार में अपनी हाजरी लगाई और फिल्म की सफलता की मनोकामना की. कपिल ने अपने इस विजिट की कुछ फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है .
Seeking blessings at Guru Nanak darbar Dubai. Now heading for media interactions #firangion24thnovember #Dubai #UAE pic.twitter.com/wz1iRAxNQJ
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 16, 2017
दर्शन करने के बाद कपिल दुबई में मीडिया से मुखातिब हुए और इस फिल्म को लेकर बातचीत की. बता दें कि कपिल की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं चल रही है जिसके कारण इस फिल्म के प्रमोशन में अपना बेस्ट एफोर्ट देने में कपिल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल अक्षय कुमार के कॉमेडी रियलिटी शो पर ’फिरंगी’ को प्रमोट करने के लिए जाने वाले थे लेकिन अपनी सेहत के चलते वो वहां नहीं पहुंच सकें.
फिल्म ‘फिरंगी’ में कपिल एक देहाती पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन राजीव धींगरा ने किया है और इसका निर्माण कपिल शर्मा की ‘K9 फिल्म्स’ द्वारा किया गया है. कपिल के साथ इस फिल्म में इशिता दत्ता ने भी काम किया है. ये फिल्म 24 नवंबर को रिलीज हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.