live
S M L

Wow : जानिए कब टीवी पर दिखाई देगा सलमान खान का 'दस का दम'?

कयास लगाए जा रहे हैं कि जून के आखिर में या जुलाई के पहले हफ्ते में 'दस का दम' को प्रसारित किया जाएगा

Updated On: Jan 17, 2018 05:47 PM IST

Rajni Ashish

0
Wow : जानिए कब टीवी पर दिखाई देगा सलमान खान का 'दस का दम'?

हमने आपको बहुत पहले ही ये बता दिए थे कि 'बिग बॉस 11' के खत्म होने के बाद एक बाद सलमान खान लम्बे वक्त एक बार फिर से सोनी टीवी के पॉपुलर गेम शो 'दस का दम' की शूटिंग शुरू कर देंगे. जैसा कि आपको पता है कि इस शो के दो सीजंस सलमान होस्ट कर चुके हैं जो काफी पॉपुलर हुए थे. अब लगभग आठ साल के बाद इस शो के फिर से टेलीकास्ट किए जाने की खबर से सलमान के फैंस बेहद ही एक्साइटेड हैं.

कब शुरू होगा 'दस का दम'?

डीएनए की खबर के मुताबिक सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने आईपीएल मैचेस के खत्म होने के बाद 'दस का दम' को प्रसारित किया जा सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जून के आखिर में या जुलाई के पहले हफ्ते में 'दस का दम' को प्रसारित किया जाएगा. ये भी बताया जा रहा है कि इस बार इस शो को वीकेंड पर नहीं बल्कि सोमवार से शुक्रवार तक प्रसारित किया जाएगा. इस बार आम आदमी शो में नजर आएंगे और इसी के साथ स्पेशल एपिसोड में कई सेलेब्स भी शो का हिस्सा बनेंगे. इसी के साथ आपको बता दें कि इस शो के प्रोमो के लिए सलमान अगले महीने से शूटिंग शुरु करेंगे

सूत्र ने डीएनए को जानकारी दी है कि इस बार इस शो में मोबाइल के जरिए भी हिस्सा लिया जा सकता है. सूत्र ने बताया कि, “शो के निर्माता 'कौन बनेगा करोड़पति 9' में इसका इस्तेमाल कर चुके हैं और अब वह फैसला कर रहे हैं कि 'दस का दम' में भी ऐसा ही कुछ प्रयोग किया जाए. ताकि मोबाइल एप के जरिए दर्शक गेम खेल सकें और घर बैठे ही आकर्षक इनाम भी जीत सकें”

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi