live
S M L

Saaho: फिल्म का एक और दमदार वीडियो होने वाला है रिलीज, मेकर्स ने बताई तारीख

प्रभास की आने वाली फिल्म ‘साहो’ इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में है

Updated On: Feb 24, 2019 07:42 PM IST

Arbind Verma

0
Saaho: फिल्म का एक और दमदार वीडियो होने वाला है रिलीज, मेकर्स ने बताई तारीख

प्रभास की आने वाली फिल्म ‘साहो’ इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में है. इस फिल्म की शूटिंग काफी वक्त से चल रही है. इस फिल्म के लिए लोगों में काफी उत्सुकता है. काफी सारे पोस्टर्स और वीडियोज भी अब तक सामने आ चुके हैं. लेकिन अब एक और अहम खबर फिल्म से जुड़ी हुई सामने आ रही है.

एक और वीडियो आएगा सामने

बीते साल 22 अक्टूबर को फिल्म की एक मेकिंग का वीडियो ‘शेड्स ऑफ साहो’ सामने आया था. महज 1 मिनट 22 सेकंड्स के इस वीडियो को देखकर दर्शक बेहद खुश थे. तभी से इस फिल्म एक अगले वीडियो का इंतजार है. मेकर्स ने भी इशारा दिया था कि इस तरह के अभी और वीडियो दर्शकों के सामने आएंगे. इसीलिए फिल्म मेकर्स ने एक अहम कदम उठाया है. अब इस फिल्म का अगला वीडियो भी जल्द ही सामने आने वाला है. मेकर्स ने इसकी रिलीज की तारीख भी बता दी है. ये वीडियो 3 मार्च को सोशल मीडिया पर रिलीज की जाएगी.

15 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि प्रभास की ये फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इश फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं. इसके साथ नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर, टीनू आनंद और मंदिरा बेदी जैसे कलाकार भी इस फिल्म में नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi