अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘मनमर्जियां’ की रिलीज डेट की घोषणा की जा चुकी है. इस फिल्म को पहले 7 सितंबर को रिलीज किए जाने की बात चल रही थी लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी है. इस फिल्म में तापनी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.
21 दिसंबर को रिलीज होगी ‘मनमर्जियां’
‘मनमर्जियां’ के निर्माताओं ने फिल्म को 21 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला लिया है. पहले ये फिल्म 7 सितंबर को ही रिलीज हेने वाली थी. इस फिल्म का निर्देशन करने की जिम्मेदारी आनंद एल राय ने अनुराग कश्यप को दी थी. अगर आप इन दोनों शख्स की कहानियों पर गौर करेंगे तो आपको पता चलेगा कि अनुराग और आनंद की कहानियां लीक से हटकर होती हैं और वो लोगों के दिमाग पर अपना असर छोड़ जाती हैं.
"I don't want to die without a few scars"!!!! This is how I define @anuragkashyap72 and his brilliant actors on the journey of -#Manmarziyaan @juniorbachchan @vickykaushal09 and @taapsee !!!! On 21stSEP meet the guts. pic.twitter.com/Ih57kr9eJN
— AANAND L RAI (@aanandlrai) July 20, 2018
Fri-nally humara friday aa gaya! #Manmarziyaan releasing 21st September. @anuragkashyap72 @aanandlrai @juniorbachchan @taapsee @KanikaDhillon @ErosNow @FuhSePhantom @cypplOfficial #Manmarziyaan21stSept pic.twitter.com/QDxNhDf5vA
— Vicky Kaushal (@vickykaushal09) July 20, 2018
तापसी और विक्की दूसरी फिल्मों में हैं बिजी
इन दिनों तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘मुल्क’ को लेकर कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. उसके बाद वो ‘कंचना 3’ में भी नजर आने वाली हैं. साथ ही वो ‘मनमर्जियां’ में नजर आएंगी. दूसरी तरफ विक्की कौशल ने अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है. साथ ही वो अभी ‘उरी’ की शूटिंग कर रहे हैं और ‘मनमर्जियां’ में तापसी के साथ नजर आएंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.