live
S M L

इस दिन आएगी तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म, निर्माताओं ने किया ऐलान

इन दिनों तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘मुल्क’ को लेकर कुछ ज्यादा ही बिजी हैं

Updated On: Jul 20, 2018 05:16 PM IST

Arbind Verma

0
इस दिन आएगी तापसी पन्नू और विक्की कौशल की फिल्म, निर्माताओं ने किया ऐलान

अनुराग कश्यप की आने वाली फिल्म ‘मनमर्जियां’ की रिलीज डेट की घोषणा की जा चुकी है. इस फिल्म को पहले 7 सितंबर को रिलीज किए जाने की बात चल रही थी लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने इसकी ऑफिशियल घोषणा कर दी है. इस फिल्म में तापनी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.

21 दिसंबर को रिलीज होगी मनमर्जियां

‘मनमर्जियां’ के निर्माताओं ने फिल्म को 21 दिसंबर को रिलीज करने का फैसला लिया है. पहले ये फिल्म 7 सितंबर को ही रिलीज हेने वाली थी. इस फिल्म का निर्देशन करने की जिम्मेदारी आनंद एल राय ने अनुराग कश्यप को दी थी. अगर आप इन दोनों शख्स की कहानियों पर गौर करेंगे तो आपको पता चलेगा कि अनुराग और आनंद की कहानियां लीक से हटकर होती हैं और वो लोगों के दिमाग पर अपना असर छोड़ जाती हैं.

तापसी और विक्की दूसरी फिल्मों में हैं बिजी

इन दिनों तापसी पन्नू अपनी आने वाली फिल्म ‘मुल्क’ को लेकर कुछ ज्यादा ही बिजी हैं. उसके बाद वो ‘कंचना 3’ में भी नजर आने वाली हैं. साथ ही वो ‘मनमर्जियां’ में नजर आएंगी. दूसरी तरफ विक्की कौशल ने अभी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है. साथ ही वो अभी ‘उरी’ की शूटिंग कर रहे हैं और ‘मनमर्जियां’ में तापसी के साथ नजर आएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi