बॉलीवुड की दो फिल्में अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही है. ये फिल्में हैं अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की ‘नमस्ते इंग्लैंड’ और दूसरी सान्या मल्होत्रा और आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’. दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया गया है. अब ये दोनों ही फिल्में कुछ दिन पहले रिलीज होंगी.
गुरूवार को ही रिलीज होंगी फिल्में
एक फिल्म लव स्टोरी है तो दूसरी कॉमेडी से भरपूर. दोनों ही फिल्में अब शुक्रवार की जगह गुरूवार को ही रिलीज की जाएंगी. इस जानकारी देते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक के बाद एक दो ट्वीट करते हुए कहा है कि, ‘इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज की तारीख में अचानक बदलाव किया गया है.’
Makers of #BadhaaiHo have decided to release the film a day earlier... Will now release on 18 Oct [Thu]. pic.twitter.com/DcQ9vzfWlO
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2018
Makers of #NamasteEngland decide to release the film a day earlier... Will now release on 18 Oct [Thu].
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 14, 2018
दशहरा के चलते हुआ बदलाव
आपको बता दें कि, दोनों ही फिल्मों के निर्माताओं ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि अभी नवरात्र चल रहे हैं. असल में 19 अक्टूबर को पूरे भारत में दशहरा का पर्व है, जिसकी वजह से लोग उस दिन रात में घर पर पूजा करेंगे और परिवार के साथ वक्त बिताएंगे. तो ऐसे में ये उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म निर्माताओं ने ये सोचा हो कि उनकी फिल्मों को दशहरे की वजह से नुकसान उठाना पड़ सकता है. और शायद यही वजह रही होगी कि उन्होंने फिल्म की रिलीज की तारीख में अचानक बदलाव कर दिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.