live
S M L

वरुण धवन की डांस फिल्म के नाम का हुआ खुलासा, खुद ही किया सोशल मीडिया पर शेयर

हाल ही में फिल्म का पहला शेड्यूल पंजाब के अमृतसर में खत्म हुआ है

Updated On: Feb 05, 2019 11:29 PM IST

Arbind Verma

0
वरुण धवन की डांस फिल्म के नाम का हुआ खुलासा, खुद ही किया सोशल मीडिया पर शेयर

वरुण धवन की आने वाली डांस फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. सोमवार को ही इसका पोस्टर रिलीज किया गया था. इसके बाद ही फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई. लेकिन अब इस फिल्म के नाम की भी घोषणा कर दी गई है. वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है.

फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

रेमो डिसूजा की आने वाली डांस फिल्म का नाम पहले ‘एबीसीडी 3’ सुनने में आ रहा था लेकिन अब फिल्म के नाम को बदल दिया गया है और अब इसका नाम होगा ‘स्ट्रीट डांसर 3’. फिल्म के नाम के साथ इसका मोशन पोस्टर वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वरुण ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘आप गलियों में नाच सकते हैं क्या वहां पर लागू होते हैं कोई नियम? डांस के लिए नियम तोड़ने वाला बनें. 8 नवंबर को #StreetDancer3D से अपने कदम से कदम मिलाएं.’

View this post on Instagram

#STREETDANCER3D why walk on the streets when you can dance on them. We dance to express not to impress #vdin3d

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

पहला शेड्यूल हुआ है हाल ही में खत्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हाल ही में फिल्म का पहला शेड्यूल पंजाब के अमृतसर में खत्म हुआ है. इस फिल्म में वरुण धवन के अपोजिट श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही नजर आएंगी. इस फिल्म के अगले शेड्यूल के लिए पूरी टीम 10 फरवरी को लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi