live
S M L

Bharat: फिल्म का सामने आया ये वीडियो, निर्माता ने किया शेयर

सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी

Updated On: Jan 25, 2019 11:49 AM IST

Arbind Verma

0
Bharat: फिल्म का सामने आया ये वीडियो, निर्माता ने किया शेयर

सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘भारत’ इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म की घोषणा के साथ ही ये अब तक लगातार सुर्खियों में है. इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. लेकिन टीजर रिलीज होने से पहले निर्माता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था. बीते दिन ही इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है.

अतुल अग्निहोत्री ने शेयर किया वीडियो

सलमान खान के जीजा और फिल्म ‘भारत’ के निर्माता अतुल अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पंजाब से जुड़ी कई सारी चीजें नजर आ रही हैं. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग माल्टा, सऊदी अरब, मुंबई और पंजाब में की गई है. हाल ही में पंजाब में इस फिल्म की शूटिंग की गई थी. इस वीडियो में भी जो तस्वीरें हैं, उन्हें पंजाब में ही कैप्चर किया गया है.

ईद पर रिलीज होगी सलमान की फिल्म

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सलमान खान की ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आएंगी. इन दोनों के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, तब्बू, नोरा फतेही, सुनील ग्रोवर और आसिफ शेख जैसे सितारे नजर आने वाले हैं. ये फिल्म साल 2014 में आई कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ की ऑफिशियल रीमेक है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi