live
S M L

Pics : राष्ट्रपति भवन में रागदेश की स्क्रीनिंग

फिल्म 'राग देश' को राष्ट्रपति भवन में स्क्रीन किया गया

Updated On: Jul 22, 2017 04:28 PM IST

Hemant R Sharma Hemant R Sharma
कंसल्टेंट एंटरटेनमेंट एडिटर, फ़र्स्टपोस्ट हिंदी

0
Pics : राष्ट्रपति भवन में रागदेश की स्क्रीनिंग

आजाद हिंद फौज (आईएनए) को सलाम करती तिग्मांशु धूलिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'रागदेश' की विशेष स्क्रीनिंग शनिवार को निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए की जा रही है. कुणाल कपूर, मोहित मारवाह और अमित साध अभिनीत फिल्म आईएनए के तीन अधिकारियों के 'रेड फोर्ट ट्रायल' पर आधारित है.

RAAG DESH 3

निर्माता गुरदीप सिंह सप्पल इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि राष्ट्रपति अपना कार्याकाल पूरा होने से पहले उन वीरों के सम्मान के तौर पर फिल्म देखेंगे.

RAAG DESH 2

गुरदीप ने एक बयान में कहा, "यह बिल्कुल उचित है कि राज्यसभा टीवी द्वारा निर्मित फिल्म की पहली स्क्रीनिंग भारत के राष्ट्रपति के लिए की जाए. हम सौभाग्यशाली और आभारी हैं कि राष्ट्रपति ने हमारी इच्छा स्वीकार की."

RAAG DESH

इसे लेकर मोहित भी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बेहद खास लम्हा है. मैं नहीं जानता कि मुझे राष्ट्रपति से उनके घर पर मुलाकात का मौका फिर कब मिलेगा. मैने अपने माता-पिता को भी आमंत्रित किया है. वहां कुणाल, तिग्मांशु और निर्माता भी होंगे. अमित इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि वह लंदन में हैं."

'रागदेश' 28 जुलाई को रिलीज की जाएगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi